Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. यूपी बोर्ड 12वीं के रिजल्ट हुए घोषित, ये रही टॉपर्स की पूरी लिस्ट

यूपी बोर्ड 12वीं के रिजल्ट हुए घोषित, ये रही टॉपर्स की पूरी लिस्ट

यूपी बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 का रिजल्ट घोषित हो गया है। इस बार हाईस्कूल में 89.78 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं तो वहीं इंटरमीडिएट में 75.52 फ़ीसदी परीक्षार्थी पास हुए।

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Updated on: April 25, 2023 16:55 IST
UP बोर्ड की 12वीं की...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV UP बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में महोबा जिले के शुभ चापरा ने टॉप किया

यूपी बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 का रिजल्ट घोषित हो गया है। इस बार हाईस्कूल में 89.78 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं तो वहीं इंटरमीडिएट में 75.52  फ़ीसदी परीक्षार्थी पास हुए। हाईस्कूल में छात्रों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 86.64 और बालिकाओं के उत्तीर्ण का प्रतिशत 93.34 रहा तो वहीं इंटरमीडिएट में बालकों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 69.34 और बालिकाओं के उत्तीर्ण का प्रतिशत 83.00 रहा। यूपी बोर्ड 12वीं के जो रिजल्ट घोषित हुए हैं उसके अनुसार महोबा जिले के शुभ चापरा ने टॉप किया है। महोबा के शुभ ने कुल 500 में से 489 अंक प्राप्त किए हैं। शुभ ने 12वीं में 97.80 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।  

बता दें कि पिछले साल हाई स्कूल में 88.18 फ़ीसदी परीक्षार्थी पास पास हुए थे और इंटरमीडिएट में 85.33 फ़ीसदी परीक्षार्थी पास हुए थे। इसके आलावा इस साल हाईस्कूल में 2,08,953 और इंटरमीडिएट में 2,22,618 को मिलाकर कुल 4,31,571 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी थी। यूपी बोर्ड के 12वीं के परिणाम के अनुसार छात्रों की रैंक कुछ इस प्रकार रही- 

यूपी बोर्ड 12वीं की पहली रैंक-

जिला नाम अंक प्रतिशत
महोबा शुभ चापरा 489/500 97.80%

 यूपी बोर्ड 12वीं की दूसरी रैंक-

जिला नाम अंक प्रतिशत
पीलीभीत सौरभ गंगवार 486/500 97.20%
इटावा अनामिका 486/500 97.20%

यूपी बोर्ड 12वीं की तीसरी रैंक-

जिला नाम अंक प्रतिशत
फतेहपुर प्रियांशु उपाध्याय 486/500 97.00%
फतेहपुर खुशी 486/500 97.00%
सिद्धार्थनगर सुप्रिया 486/500 97.00%

यूपी बोर्ड 12वीं की चौथी रैंक-

जिला नाम अंक प्रतिशत
इटावा शिवा 484/500 96.80%
कन्नौज पीयूष तोमर 484/500 96.80%
प्रयागराज सुभासना 484/500 96.80%
फतेहरपुर विक्रम सिंह 484/500 96.80%
फतेहपुर निखिल तिवारी  484/500 96.80%

{img-17735}

टॉपर्स में फतेहपुर जिले का दबदबा

गौरतलब है कि इस साल हाई स्कूल में 31,16,487 और इंटरमीडिएट में 27,69,258 को मिलाकर कुल 58,85,745 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। यूपी बोर्ड के निदेशक डॉ महेन्द्र देव और यूपी बोर्ड के सचिव दिब्य कांत शुक्ल ने रिजल्ट घोषित किया। गौर करने वाली बात ये भी है कि इस साल यूपी बोर्ड 12वीं में फतेहपुर जिले का दबदबा देखने को मिला। अधिकतर टॉपर फतेहपुर जिले से ही हैं। UP Board 10th 12th Results 2023

Image Source : INDIA TV
UP बोर्ड 12वीं के टॉपर्स में फतेहपुर जिले का दबदबा

Report By: पंकज द्विवेदी

ये भी पढ़ें-

यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट किया जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक

OJEE Admit Card 2023: ओडिशा जेईई का एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement