Monday, April 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. UP Board 10th 12th Result 2025: कब तक आ सकते हैं यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट, चेक हो गई सारी कॉपियां

UP Board 10th 12th Result 2025: कब तक आ सकते हैं यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट, चेक हो गई सारी कॉपियां

यूपी बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए सभी कॉपियों की मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी कर ली है, ऐसे में आइए जानते हैं कि अब कब तक रिजल्ट जारी हो सकते हैं...

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Apr 04, 2025 10:57 IST, Updated : Apr 04, 2025 11:05 IST
UP Board 10th 12th Result 2025
Image Source : INDIA TV UP Board 10th 12th Result 2025

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड या कहें यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा की सभी कॉपियों की चेकिंग तय अवधि पर में बुधवार को पूरा हो गया है, बुधवार राज्य के 4 केंद्रों पर बची हुई सभी कॉपियों की चेकिंग की गई। कॉपियों की चेकिंग प्रक्रिया 19 मार्च को शुरू हुई थी, जो 2 अप्रैल तक चली। यूपी बोर्ड की सभी कॉपियां की चेकिंग प्रक्रिया प्रयागराज सहित राज्य की 261 मूल्यांकन केंद्रों पर संपन्न हुई। बता दें कि बोर्ड की ओर से शिक्षकों ने ईद के दिन को छोड़कर कुल 14 दिनों में 2.96 करोड़ कॉपियों की चेकिंग की है।

कब तक आएंगे रिजल्ट?

अब बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी करने की तैयारी तेज कर दी है। जानकारी दे दें कि पिछले साल 2024 में बोर्ड के रिजल्ट 20 अप्रैल को जारी किया गया था। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक, मूल्यांकन तय अवधि में पूरा हो जाने से अप्रैल के अंत तक रिजल्ट घोषित किए जा सकते हैं। बता दें कि यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक यानी 13 दिनों में संपन्न हुई है।

चेकिंग के दौरान भी चुस्त थी व्यवस्था

यूपी बोर्ड की 2.96 करोड़ कॉपियों की चेकिंग के लिए 261 केंद्र बनाए थे, जिसमें से कक्षा 10वीं की परीक्षा की 1,63,22,248 कापियों के चेकिंग के लिए 84,122 परीक्षक लगे हुए थे। साथ ही इस कक्षा के लिए 8,473 उप प्रधान परीक्षक नियुक्त किए गए थे। जबकि कक्षा 12वीं यानी इंटरमीडिएट परीक्षा की 1,33,71,607 कॉपियों की चेकिंग के लिए 50,601 परीक्षक औऱ 5,471 उप प्रधान परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। कोई गड़बड़ी न हो इसलिए कॉपियों की चेकिंग के दौरान यूपी बोर्ड मुख्यालय और क्षेत्रीय कार्यालयों में बनाए गए कंट्रोल रूम से ऑनलाइन निगरानी की गई।

कैसे और कहां कर सकेंगे रिजल्ट चेक?

  • सबसे पहले यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाना होगा।
  • फिर होम पेज पर जिस कक्षा का रिजल्ट चेक करना है उस पर जाना होगा।
  • अब आपको अपना रोल नंबर डालकर सबमिट करना होगा।
  • फिर आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा और आप रिजल्ट चेक करने के साथ ही मार्कशीट की प्रति भी डाउनलोड कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

IIT में एडमिशन के लिए 12वीं कक्षा में कितना होना चाहिए पर्सेंटाइल? जानें यहां

CBSE इसी साल से लागू कर रही कई बड़े बदलाव, कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं के छात्र सभी के लिए जानना जरूरी

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement