Highlights
- यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे जल्द
- जून के पहले हफ्ते में जारी हो सकते हैं नतीजे
- बोर्ड की तरफ से कोई ऑफिशियल तारीख की घोषणा नहीं
UP Board 10th, 12th Result 2022: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार स्टूडेंट्स काफी समय से कर रहे हैं। हालांकि अब ये इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP)10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजे जून में जारी कर सकता है।
हालांकि अभी तक बोर्ड की तरफ से कोई ऑफिशियल तारीख की घोषणा नहीं हुई है। रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर विजिट करना होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स में आधिकारिक सूत्रों के हवाले से ये खबर है कि ये नतीजे जून के शुरुआती हफ्ते में जारी हो सकते हैं। हालांकि अभी तारीख के बारे में कोई अपडेट नहीं है।
बता दें कि इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्रों की संख्या लगभग 51 लाख से ज्यादा थी। जिन वेबसाइट्स पर नतीजे चेक किए जा सकते हैं, उनमें upresults.nic.in, upmsp.edu.in, upmspresults.up.nic.in और results.nic.in शामिल हैं।
UP Board 10th, 12th Result 2022: कैसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1- ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2- यूपी बोर्ड क्लास 10 और क्लास 12 रिजल्ट 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- रिजल्ट के लिए रोल नंबर और अन्य डिटेल्स भरें।
स्टेप 4- डिटेल भरने के बाद सबमिट दबाएं।
स्टेप 5- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा।
स्टेप 6- रिजल्ट डाउनलोड कर लें।