Tuesday, December 31, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. UP Board 10th, 12th Result 2021: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी होने वाले हैं! पढ़िए- लेटेस्ट अपडेट

UP Board 10th, 12th Result 2021: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी होने वाले हैं! पढ़िए- लेटेस्ट अपडेट

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) जल्द ही यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट (UP Board 10th, 12th Result 2021) घोषित कर सकता है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : July 24, 2021 18:23 IST
UP Board 10th, 12th Result 2021
UP Board 10th, 12th Result 2021

नई दिल्ली/लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) जल्द ही यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट (UP Board 10th, 12th Result 2021) घोषित कर सकता है। हालांकि, UPMSP की ओर से अभी तारीख और समय की जानकारी नहीं दी गई है। रिजल्ट को अंतिम रूप दिए जाने का काम जारी है। बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in और www.upresults.nic.in पर जल्द ही इसकी घोषणा कर सकता है।

56 लाख स्‍टूडेंट्स का जारी होगा परिणाम

जानकारी के अनुसार, यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के लिए लगभग 56 लाख स्‍टूडेंट्स परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद स्‍टूडेंट्स अपने रोल नंबर सहित अन्य जानकारियों का उपयोग करके बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख पाएंगे। गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण इस साल परीक्षाएं आयोजित नहीं की गई हैं, इसलिए इस वर्ष मेरिट लिस्‍ट भी जारी नहीं की जाएगी। बोर्ड इंटरनल मार्किंग के आधार पर रिजल्‍ट तैयार कर रहा है।

कैसे देखें यूपी बोर्ड का रिजल्ट? How to Check UP Board 10th, 12th Board Result 2021

  • यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in और www.upresults.nic.in पर जाएं।
  • यूपी बोर्ड कक्षा 10 या कक्षा 12 परिणाम 2021 लिंक (जारी होने के बाद) पर क्लिक करें।
  • अपना रोल नंबर और जरूरी जानकारी भरकर सबमिट करें।
  • अब यूपी बोर्ड परिणाम 2021 स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • इसे चेक करके आगे के लिए डाउनलोड कर लें।

इस बार कोई फेल नहीं होगा

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया था कि बोर्ड के छात्रों को इंम्प्रूवमेंट परीक्षा का मौका मिलेगा। अगर कोई छात्र आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर तैयार रिजल्ट से खुश नहीं होगा, तो वह आने वाले समय में परीक्षा दे सकता। ऐसे छात्रों को परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा। उनका परीक्षाफल वर्ष 2021 का ही माना जाएगा। हालांकि, यूपी सरकार पहले ही आंतरिक मूल्यांकन से तैयार हुए रिजल्ट में 100 फीसदी छात्रों को पास करने का ऐलान कर चुकी है।

सुप्रीम कोर्ट का निर्देश

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सभी बोर्डों को 31 जुलाई 2021 तक बोर्ड की परीक्षाओं का परिणाम घोषित करने के निर्देश दिए हैं। राजस्थान सहित कई बोर्ड 10वीं 12वीं के परिणाम घोषित कर चुके हैं और कई दूसरे बोर्ड परिणाम जारी करने वाले हैं। यूपी बोर्ड भी इनमें शामिल है। उम्मीद है कि यूपी बोर्ड जल्द ही परिणाम जारी करेगा।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement