Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. UP Board 10th 12th Results: उत्तर प्रदेश बोर्ड आज जारी करेगा नतीजे, ऐसे करें चेक

UP Board 10th 12th Results: उत्तर प्रदेश बोर्ड आज जारी करेगा नतीजे, ऐसे करें चेक

UP Board 10th, 12th Result 2021: यूपी बोर्ड आज दोपहर तीन बजे 10वीं कक्षा (UP Board 10th Result) और 12वीं कक्षा (UP Board 12th  Result) के परिणाम घोषित करेगा।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : July 31, 2021 10:35 IST
UP Board 10th 12th Class Results live updates UP Board 10th 12th Results: उत्तर प्रदेश बोर्ड आज जारी
Image Source : INDIA TV UP Board 10th 12th Results: उत्तर प्रदेश बोर्ड आज जारी करेगा नतीजे, ऐसे करें चेक

UP Board 10th, 12th Result 2021: यूपी बोर्ड आज दोपहर तीन बजे 10वीं कक्षा (UP Board 10th Result) और 12वीं कक्षा (UP Board 12th  Result) के परिणाम घोषित करेगा। UP Board Results स्टूडेंट्स दोपहर तीन बजे से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर देख सकेंगे। इससे पहले कल दोपहर में CBSE द्वारा 12th क्लास के परिणाम घोषित किए गए थे। CBSE 10th क्लास के परिणाम अगले हफ्ते जारी करेगा। उत्तर प्रदेश बोर्ड द्वारा इस साल वैकल्पिक मूल्यांकन नीति का पालन करते हुए परिणाम गैर-पारंपरिक तरीके से तैयार किए गए हैं। दरअसल इस साल कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की वजह से बोर्ड परिक्षाएं आयोजित नहीं की जा सकीं थीं।

ऐसे चेक करें UP Board Result 2021:

  1. सबसे पहले UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट results.upmsp.edu.in पर जाएं।
  2. होम पेज पर महत्वपूर्ण सूचना एवं डाउनलोड सेक्शन मिलेगा।
  3. उस लिंक पर क्लिक करें जहां UP Board UPMSP 10th, 12th Result 2021 लिखा हो।
  4. अपना रोल नंबर या पंजीकरण संख्या दर्ज करें।
  5. UP Board UPMSP 10th, 12th Result 2021 डाउनलोड करें।
  6. भविष्य के संदर्भ के लिए इसे सेव कर लें और प्रिंट भी ले सकते हैं।

Latest Education News

UP Board Results

Auto Refresh
Refresh
  • 10:41 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    2021 की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए परीक्षार्थियों की मेरिट सूची नहीं तैयार करायी जायेगी। 2021 के पंजीकृत सभी परीक्षार्थी जो अंक सुधार के लिए परीक्षा में दोबारा शामिल होना चाहते हैं उन्हें आगामी बोर्ड परीक्षा में शुल्क दिये बिना एक या एक से अधिक विषयों की परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जायेगा। 

  • 10:40 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    इण्टरमीडिएट के व्यक्तिगत अथवा संस्थागत, जिस किसी भी परीक्षार्थी के कक्षा 11 की दोनों परीक्षाओं, वार्षिक व अर्द्ध वार्षिक अथवा कक्षा 12 की प्री बोर्ड परीक्षा तथा हाईस्कूल के जिस किसी भी परीक्षार्थी के कक्षा नौ की वार्षिक परीक्षा अथवा कक्षा 10 की प्रीबोर्ड परीक्षा के अंक उपलब्ध नहीं होंगे, उन्हें बिना अंकों के सामान्य रूप से प्रोन्नत कर दिया जायेगा।

  • 10:40 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    यूपी बोर्ड के हाईस्कूल का परीक्षाफल इस तरह बनाया गया

    हाईस्कूल (10वीं) के लिए कक्षा नौ की परीक्षा के 50 प्रतिशत अंक तथा कक्षा 10 की प्री बोर्ड परीक्षा के 50 प्रतिशत अंक के आधार पर परीक्षाफल घोषित किया जाएगा।

  • 10:39 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    इंटरमीडिएट परीक्षाफल इस तरह बनाया गया

    प्रदेश के माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा के मुताबिक, इस बार इण्टरमीडिएट परीक्षाफल हाईस्कूल के 50 प्रतिशत अंक, कक्षा 11 की वार्षिक अथवा छ:माही परीक्षा के 40 प्रतिशत अंक तथा कक्षा 12 के प्री.बोर्ड के 10 प्रतिशत अंक के आधार पर घोषित किया जाएगा। 

  • 10:39 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    यूपी बोर्ड में इस बार 2021 की परीक्षा में पंजीकृत कुल परीक्षार्थियों की संख्या 56,04,628 है। हाईस्कूल परीक्षा में कुल 29,94,312 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं जिसमें संस्थागत परीक्षार्थी 29,74,487 तथा व्यक्तिगत परीक्षार्थी 19,825 हैं। इण्टरमीडिएट परीक्षा में कुल 26,10,316 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं जिनमें संस्थागत परीक्षार्थी 25,17,658 तथा व्यक्तिगत परीक्षार्थी 92,658 हैं।

  • 10:37 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    UP Board UPMSP 10th, 12th Result 2021 इन वेबसाइटों के जरिए अपना रिजल्ट करें चेक

    • upmsp.edu.in
    • upresults.nic.in
    • results.gov.in
    • upmspresults.up.nic.in
  • 10:18 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    आज दोपहर तीन बजे जारी किए जाएंगे रिजल्ट

    उत्तर प्रदेश बोर्ड के रिजल्ट आज दोपहर तीन बजे घोषित किए जाएंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement