UP B.Ed JEE 2020: उत्तर प्रदेश बी एड संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिणाम 2020 आज, 5 सितंबर को घोषित कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने यूपी बीएड जेईई 2020 लिया है, वे लखनऊ विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर अपने स्कोर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इस साल सीतापुर के पंकज कुमार ने परीक्षा में टॉप किया है। वह 299.333 अंकों के साथ प्रदेश में पहले स्थान पर रहे हैं। वहीं, सीतामढी के अजय कुमार 295 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे हैं। परीक्षा के चेयरमैन कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने इन परिणामों को जारी किया है।
ALSO READ: 12 सितंबर से चलने वाले 80 स्पेशल ट्रेनों की देखिए पूरी लिस्ट
इस साल, लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा 9 अगस्त को परीक्षा आयोजित की गई थी। कुल 3,57,696 उम्मीदवारों ने यूपी के 73 जिलों में 1,089 परीक्षा केंद्रों पर बी एड संयुक्त प्रवेश परीक्षा दी थी। परीक्षा के लिए कुल 4,31,904 उम्मीदवार पंजीकृत थे। उच्च शिक्षा विभाग, यूपी सरकार की अतिरिक्त मुख्य सचिव मोनिका एस गर्ग ने एक प्रेस बयान में कहा कि नया सत्र अक्टूबर-नवंबर 2020 में शुरू होने की संभावना है।
ALSO READ: आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2019: 1.4 लाख रिक्तियों के लिए 15 दिसंबर से शुरू होंगी परीक्षाएं
यूपी बीएड जेईई परिणाम 2020 कैसे देखें:
- लखनऊ विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जाएं
- यूपी बीएड जेईई रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
- एक लॉगिन पेज खुलेगा
- आपके उपयोगकर्ता आईडी और पासवर्ड की कुंजी
- आपका UP B.Ed JEE परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा
- डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें
कोरोना के कारण बदली हुई परिस्थितियों को देखते हुए सभी अभ्यर्थियों, कक्ष निरीक्षकों की सुरक्षा के सभी निर्देशों का पालन कराया गया था। कुछ अभ्यर्थी ऐसे पाये गये, जिनका तापमान अधिक था। उन्हें आइसोलेटेड कक्ष में बैठाकर परीक्षा दिलाई गई थी।
यहां देखें टॉप 10 लिस्ट
रैंक नाम अंक जिला
1 पंकज कुमार 299.333 सीतापुर
2. अजय कुमार 295 सीतामढी
3. अमर सिंह 294.666 आजमगढ़
4. मनीषा मिश्रा 293.333 झांसी
5. सुयश दीक्षित 291.334 हरदोई
6. प्रशांत यादव 290.667 गाजीपुर
7. ओम भुवन राय 290.667 लखनऊ
8. मोहम्मद अजमान खान 288 मेरठ
9. नेहा अग्रवाल 288 फिरोजाबाद
10. राम अवतार 287.666 आगरा