Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. UGC NET Result 2020: घोषित हुआ यूजीसी नेट का रिजल्ट, यहाँ से करें NTA NET की मार्कशीट डाउनलोड

UGC NET Result 2020: घोषित हुआ यूजीसी नेट का रिजल्ट, यहाँ से करें NTA NET की मार्कशीट डाउनलोड

UGC NET Result 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने मंगलवार को अपनी आधिकारिक यूजीसी-नेट जून / सितंबर का परिणाम 2020 घोषित कर दिया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : December 01, 2020 12:04 IST
UGC net result june 2020 declared how to check download...
Image Source : GOOGLE UGC net result june 2020 declared how to check download score online at ugcnet nta nic in

UGC NET Result 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने मंगलवार को अपनी आधिकारिक यूजीसी-नेट जून / सितंबर का परिणाम 2020 घोषित कर दिया है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर पता कर सकते हैं। कंप्यूटर आधारित परीक्षण (सीबीटी) मोड में 81 नेट विषयों के लिए परीक्षा 24 सितंबर और 13 नवंबर के बीच आयोजित की गई थी। NTA ने 17 नवंबर को अनंतिम उत्तर कुंजी और 30 नवंबर को अंतिम आंसर की जारी की थी।

UGC-NET परिणाम 2020 की जांच कैसे करें:

  • एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाएं
  • N Latest @ NTA ”सेक्शन के तहत UGC-NET जून रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
  • अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि और जमा की कुंजी
  • आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा
  • यदि आप योग्य हैं तो उसका प्रिंट आउट डाउनलोड कर लें

एनटीए ने प्रत्येक विषय के लिए श्रेणी-वार कटऑफ अंक भी जारी किए हैं। प्रतिशत में UGC-NET जून 2020 कटऑफ अंक की जांच करने के लिए यहां क्लिक करें

प्रतिशत में UGC-NET जून 2020 कटऑफ की जांच करने के लिए यहां क्लिक करें

NTA द्वारा जारी एक आधिकारिक नोटिस के अनुसार, कुल 8,60,976 उम्मीदवार UGC-NET जून / सितंबर परीक्षा 2020 के लिए पंजीकृत थे, जिसमें से 5,26,707 उम्मीदवार उपस्थित हुए।

UGC-NET की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की संख्या के आधार पर श्रेणी-वार:

  • सामान्य --- 156882
  • जनरल-ईडब्ल्यूएस --- 47161
  • ओबीसी-एनसीएल --- 192434
  • SC --88914
  • ST - 33811
  • पीडब्ल्यूडी --- 7505
  • कुल --- 526707

एनटीए को कोरोनोवायरस महामारी के कारण जून के महीने में होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा को स्थगित करना पड़ा। परीक्षा सितंबर के लिए पुनर्निर्धारित की गई थी। इस साल, परीक्षा 24 सितंबर, 25, 29, 30, अक्टूबर 1, 9, 7, नवंबर 4,5,11, 12 और 13. को आयोजित की गई थी। इससे पहले, यूजीसी-नेट परीक्षा तीन या चार दिनों के लिए आयोजित की गई थी लेकिन इस वर्ष, इसे 12 दिनों के लिए आयोजित किया गया था, एक महीने से अधिक समय तक खींचा गया था। यह महामारी के बीच परीक्षा केंद्रों पर भीड़ को कम करने के लिए किया गया था।

उम्मीदवारों और कर्मचारियों को संक्रमित होने से बचाने के लिए सख्त प्रोटोकॉल और सामाजिक दूरता मानदंडों का पालन करते हुए परीक्षा आयोजित की गई थी। केंद्र में अभ्यर्थियों को फेस मास्क दिए गए थे और उन्हें पारदर्शी बोतल में अपना हैंड-सैनिटाइज़र लाने की अनुमति दी गई थी।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement