Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. SSC MTS result 2020 declared: कर्मचारी चयन आयोग ने जारी SSC MTS पेपर 2 के नतीजे, ऐसे करें चेक

SSC MTS result 2020 declared: कर्मचारी चयन आयोग ने जारी SSC MTS पेपर 2 के नतीजे, ऐसे करें चेक

पेपर 2 के लिए SSC MTS परिणाम 2020 को कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किया गया था। SSC MTS पेपर 2 परीक्षा के लिए परिणाम जो 26 नवंबर 2019 को आयोजित किया गया था,

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 31, 2020 15:22 IST
SSC MTS result 2020 declared- India TV Hindi
Image Source : GOOGLE SSC MTS result 2020 declared

SSC MTS result 2020 declared: पेपर 2 के लिए SSC MTS  परिणाम 2020 को कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किया गया था। SSC MTS पेपर 2 परीक्षा के लिए परिणाम जो 26 नवंबर 2019 को आयोजित किया गया था, अब ssc.nic.in पर उपलब्ध हैं।SSC MTS पेपर 2 कट-ऑफ अंक 20 अंक या UR श्रेणी के लिए 40% और अन्य सभी आरक्षित श्रेणियों के लिए 17.5 अंक यानी 35% निर्धारित किए गए हैं।

कुल मिलाकर, 18-23 वर्ष आयु वर्ग के कुल 17004 उम्मीदवार योग्य थे, और 3898 उम्मीदवारों ने 18-27 वर्ष के आयु वर्ग से भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण की। ये उम्मीदवार अब दस्तावेज़ सत्यापन के लिए आगे बढ़ सकते हैं।SSC MTS पेपर 1 परीक्षा 2 से 22 अगस्त तक आयोजित की गई थी और एसएससी एमटीएस पेपर 1 परीक्षा परिणाम 5 नवंबर को घोषित किया गया था। कुल 1,20,713 उम्मीदवार पेपर 2 के लिए योग्य थे, लेकिन केवल 96478 उम्मीदवार ही उपस्थित हुए।

SSC MTS result 2020 declared:कैसे चेक करें

  1. आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं
  2. अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके लॉगिन करें
  3. SSCMTS परिणाम लिंक पर क्लिक करें
  4. आपका SSCMTS पेपर 2 परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा
  5. डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट-आउट लें।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement