SSC CGL 2020 का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है। लंबे समय से इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के खुशी का ठिकाना नहीं है। SSC CGL 2020 की परीक्षा में बैठे सभी उम्मीदवार अब अपना रिजल्ट तुरंत ssc.nic.in पर देख सकते हैं। रिजल्ट के साथ-साथ आप अपने मार्क्स भी यहां देख सकते हैं। स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने देर सही लेकिन दुरुस्त तरीके से SSC CGL 2020 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। यह रिजल्ट वही उम्मीदवार देख सकते हैं जो SSC CGL 2020 के टीयर-4 की परीक्षा में बैठे थे।
कैसे चेक करें रिजल्ट
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन द्वारा जारी SSC CGL 2020 का फाइनल रिजल्ट चेक करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in की होमपेज पर जाना होगा। इसके बाद आपको SSC CGL Recruitment 2020 Final Result 2022 के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप यहां दिख रहे PDF Download के लिंक पर क्लिक करेंगे और अब सेलेक्टेड उम्मीदवारों का पीडीएफ फाइल खुल जाएगा। इसके बाद आप अपना SSC CGL फाइनल रिजल्ट 2020 डाउनलोड कर देख सकते हैं।
किस तरह से होगी SSC CGL 2022 की परीक्षा
SSC द्वारा घोषित CGL एग्जाम स्कीम 2022 के मुताबिक परीक्षा 1 घंटे की होगी और इसमें जनरल इंटेलीजेंस, रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश कॉम्प्रीहेंशन के विषयों से ऑब्जेक्टिव 25-25 प्रश्न पूछे जाएंगे। सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को हर प्रश्न पर 2 अंक दिए जाएंगे और हर गलत उत्तर के लिए 0.5 यानि आधे नंबर काटे जाएंगे। SSC ने इस बार CGL टियर 3 और 4 को टियर-2 में अब मिला दिया है। यानि अब सिर्फ टियर 1 और टियर 2 की ही परीक्षाएं ही होंगी। जो उम्मीदवार टियर 1 में पास होंगे वह ही टियर 2 की परीक्षा में शामिल होंगे।