Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. SSC ने Delhi Police SI, CAPF पेपर 1 की answer key की जारी, इस लिंक से करें चेक

SSC ने Delhi Police SI, CAPF पेपर 1 की answer key की जारी, इस लिंक से करें चेक

SSC की तरफ से आई बड़ी अपडेट। स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने दिल्ली पुलिस सब-इंस्पेक्टर और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (पेपर- I) एग्जाम- 2022 की Answer Key जारी कर दी है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Nov 17, 2022 16:23 IST, Updated : Nov 17, 2022 16:23 IST
Delhi Police SI, CAPF पेपर 1 की answer key की जारी
Image Source : SSC.NIC.IN Delhi Police SI, CAPF पेपर 1 की answer key की जारी

Delhi Police SI, CAPF की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी अपडेट है। स्टाफ सेलेक्शन कमीशन  (SSC) ने दिल्ली पुलिस सब-इंस्पेक्टर और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (पेपर- I) एग्जाम- 2022 की Answer Key जारी की है। जो उम्मीदवार इन परीक्षाओं में उपस्थित हुए थे, वे ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। Answer Key के साथ, आयोग ने उक्त परीक्षाओं के लिए उम्मीदवारों की रिस्पॉन्स शीट भी जारी किए हैं। उम्मीदवार 100 रुपये प्रति प्रश्न के शुल्क का भुगतान करके Answer Key पर आपत्तियां उठा सकते हैं। दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ के लिए एसएससी एसआई परीक्षा 9 नवंबर से 11 नवंबर तक देश भर के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

आयोग ने कहा कि “Answer Key के संबंध में अगर कोई शिकायत है, 16.11.2022 (शाम 06:00 बजे) से 20.11.2022 (शाम 06:00 बजे) तक 100 रुपये प्रति प्रश्न/उत्तर चुनौती के भुगतान पर ऑनलाइन जमा किया जा सकता है।  आयोग ने आगे कहा कि 20.11.2022 (शाम 06:00 बजे) के बाद प्राप्त आवेदन पर किसी भी परिस्थिति में विचार नहीं किया जाएगा।

आयोग ने आगे कहा कि “उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करके अपने संबंधित रिस्पांस शीट्स का प्रिंट आउट टेंटेटिव उत्तर कुंजी के साथ ले सकते हैं। यह सुविधा उम्मीदवारों के लिए 16.11.2022 (शाम 06:00 बजे) से 20.11.2022 (शाम 06:00 बजे) तक उपलब्ध होगी।

SSC Delhi Police SI, CAPF paper 1 answer key 2022 direct link

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement