RSMSSB Result: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) ने आज, 20 दिसंबर को जूनियर अकाउंटेंट और तहसील राजस्व लेखाकार पदों पर भर्ती के लिए हुई परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। भर्ती परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं। बता दें कि जूनियर अकाउंटेंट और तहसील राजस्व लेखाकार संयुक्त भर्ती 2023 के लिए कट-ऑफ 6 दिसंबर 2023 को जारी की गई थी।
कैसे चेक करें राजस्थान जूनियर अकाउंटेंट और टीआरए भर्ती परीक्षा का परिणाम
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं
- इसके बाद होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, “जूनियर अकाउंटेंट और टीआरए 2023: रोल नंबर। मुख्य परीक्षा के लिए योग्य उम्मीदवारों की सूची”
- इसके बाद स्क्रीन पर एक पीडीएफ प्रदर्शित होगी।
- फिर परिणाम जांचें और डाउनलोड करें।
- इस के बाद आखिरी में भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।
बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) की तरफ से कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार परीक्षा का आयोजन 17 सितम्बर 2023 को किया गया था, जिसका परिणाम आज जारी किया गया है। परिणाम को PDF फाइल फॉर्मेट(लिस्ट) में जारी किया गया है। जिन उम्मीदवारों का नाम इस लिस्ट में दर्ज है केवल वे उम्मीदवार ही भर्ती के अगले चरण में शामिल हो सकेंगे।
ये भी पढ़ें- CBSE Board Exams में करना है टॉप स्कोर, तो अपनाएं ये शानदार टिप्स