Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. RPSC प्रोटेक्शन ऑफिसर की Answer Key हुई जारी, ऐसे चेक करें अपना स्कोर

RPSC प्रोटेक्शन ऑफिसर की Answer Key हुई जारी, ऐसे चेक करें अपना स्कोर

RPSC प्रोटेक्शन ऑफिसर की Answer Key जारी कर दी गई है। वे उम्मीदवार जो इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए हो, वे अपना स्कोर आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Apr 18, 2023 19:54 IST, Updated : Apr 18, 2023 19:54 IST
RPSC Protection Officer Answer Key
Image Source : FILE RPSC Protection Officer Answer Key out

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 18 अप्रैल, 2023 को आरपीएससी सुरक्षा अधिकारी Answer Key 2022 जारी कर दी है। वे उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर Answer Key डाउनलोड कर सकते हैं और अपना स्कोर चेक कर सकते हैं। परीक्षा 28 जनवरी, 2023 को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। पेपर I- सामान्य अध्ययन और पेपर II- कानून और सामाजिक कार्य के लिए आंसर-की जारी की गई है।

20 अप्रैल से उठा सकते हैं आपत्ति

जानकारी दे दें कि आपत्ति विंडो 20 अप्रैल को खुलेगी और 22 अप्रैल, 2023 को बंद होगी। उम्मीदवार एसएसओ पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर इस अवधि में आंसर-की के खिलाफ आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति उठाने के लिए, उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न प्रसंस्करण शुल्क के रूप में ₹100/- का भुगतान करना होगा। आंसर-की डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।


RPSC Protection Officer Answer Key 2022: ऐसे करे डाउनलोड

सबसे पहले आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
फिर होम पेज पर उपलब्ध आरपीएससी सुरक्षा अधिकारी उत्तर कुंजी 2022 लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार अपने उत्तरों की जांच कर सकते हैं।
अब पेड को डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

ये भी पढ़ें-

ये है दुनिया की सबसे रहस्यमयी नदी, अगर इसमें गिरे तो मौत निश्चित है! जानें कारण
दुनिया में ऐसी जगह जहां 182 दिन तक कभी नहीं होती रात, जानें इसके पीछे का कारण

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement