RBSE 12th Result 2024: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने आज, 20 मई को कक्षा 12वीं के फाइनल एग्जाम के लिए रिजल्ट घोषित कर दिया है। आरबीएसई ने आज दोपहर 12:15 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी, जिसमें बोर्ड ने रिजल्ट जारी किया है। जारी होने के बाद अब छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन अपना रिजल्ट देख सकते हैं। वहीं, रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्र अपने रोल नंबर का उपयोग करके यहां दी गई डायरेक्ट लिंक से अपना नंबर देख सकते हैं। बोर्ड ने इस बार तीनों स्ट्रीमों के रिजल्ट एक साथ जारी किए हैं। संभागीय आयुक्त महेश चन्द्र शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस कर कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित किया है।
राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स व साइंस रिजल्ट के साथ वरिष्ठ उपाध्याय का रिजल्ट भी जारी किया गया है। इसमें 3 हजार से ज्यादा छात्र रजिस्टर्ड थे। प्रेस कान्फ्रेंस में बताया गया कि इस बार आरबीएसई 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट 96.88 फीसदी, राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस का रिजल्ट 97.73 फीसदी और कॉमर्स का रिजल्ट 98.95 फीसदी रहा।
तीनों स्ट्रीमों में लड़कों पर भारी रही लड़कियां
कक्षा 12वीं के साइंस स्ट्रीम की कुल 260078 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 258071 छात्र पास हुए है। साइंस स्ट्रीम का पास पर्सेंटाइल 97.73 रहा है, जिसमें लड़कों का पास पर्सेंटाइल 97.08 और लड़कियों का पास पर्सेंटाइल 97.73 रहा है।
हायर सेकेंडरी के कॉमर्स स्ट्रीम की परीक्षा में कुल 26622 छात्र रजिस्ट्रर्ड थे, जिनमें से 26418 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की। बता दें कि कॉमर्स स्ट्रीम का पास प्रतिशत 98.95 प्रतिशत रहा है, जिसमें लड़कों का पास प्रतिशत 98.66 और लड़कियों का पास प्रतिशत 99.51 रहा है। इस वर्ष कॉमर्स स्ट्रीम में 17271 छात्रों में से 12179 छात्र-छात्राएं और 9147 उम्मीदवारों में से 7919 छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन हासिल किया है।
राजस्थान बोर्ड आर्ट्स स्ट्रीम परीक्षा में कुल 5,78,494 छात्र रजिस्टर्ड हैं, जिनमें से 5,69,575 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। हायर सेकेंडरी आर्ट स्ट्रीम का रिजल्ट 96.88 प्रतिशत रहा, जिसमें से लड़कों का पास पर्सेंटाइल 95.80 और लड़कियों का पास पर्सेंटाइल 97.86 रहा। कॉमर्स परीक्षा में 2,72,059 लड़कों में से 1,54,186 लड़के और 2,97,516 लड़कियों में से 2,13,223 लड़कियां फर्स्ट डिवीजन में पास हुई हैं।
वहीं, वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के लिए कुल 3,666 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 3,602 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। कुल पास परेंसटाइल 94.00 प्रतिशत थी। वहीं, लड़कों की पास पर्सेंटाइल 91.55 प्रतिशत रहा, जबकि लड़कियों की पास पर्सेंटाइल 96.24 प्रतिशत रहा। फर्स्ट डिवीजन के संदर्भ में, 1,715 लड़कों में से 732 और 1,887 लड़कियों में से 1,039 ने यह गौरव हासिल किया।
कब हुई थी परीक्षा?
जानकारी दे दें कि राजस्थान कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 29 फरवरी से 4 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। वहीं, विशेष आवश्यकता वाले बच्चों (सीडब्ल्यूएसएन) के लिए परीक्षा 1 से 4 मार्च तक आयोजित की गई थी। रेगुलर एग्जाम सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक आयोजित की गई थी और सीडब्ल्यूएसएन परीक्षा सुबह 8:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक आयोजित की गई थी।
कैसे चेक करें रिजल्ट?
आरबीएसई की आधिकारिक साइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर उपलब्ध रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
लॉगिन डिटेल डालें और सबमिट पर क्लिक करें।
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लग जाएगा।
अब रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
पिछले साल इस दिन आए थे रिजल्ट
पिछले साल, आरबीएसई 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट जून में घोषित किया गया था। परीक्षा के लिए कुल 652444 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 640239 उपस्थित हुए और 616745 छात्रों ने परीक्षा पास की। 12वीं आर्ट स्ट्रीम का पास परसेंटाइल 96.33 प्रतिशत रहा। कक्षा 12 साइंस और कॉमर्स के रिजल्ट मई में घोषित किए गए थे। कॉमर्स में कुल पास परसेंटाइल 96.60 प्रतिशत था और साइंस स्ट्रीम में पास परसेंटाइल 95.65 प्रतिशत था।
ये भी पढ़ें:
ये हैं देश की टॉप 5 यूनिवर्सिटी, एक में भी लिया एडमिशन तो नौकरी लगेगी पक्की!