राजस्थान बोर्ड की कक्षा 10वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके की है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं कक्षा का रिजल्ट इस हफ्ते कभी भी जारी किया जा सकता है, पर बोर्ड ने कहा है कि रिजल्ट किसी भी हालत में 31 मई या 30 मई से पहले घोषित कर दिए जाएंगे। हालांकि बोर्ड ने अभी तक रिजल्ट जारी होने की तारीख तय नहीं की है, पर उम्मीद की जा रही है कि रिजल्ट की तारीख की आज या कल में जारी हो सकती हैं। बता दें कि इस साल कक्षा 10वीं के रिजल्ट का 10 लाख से अधिक छात्रों को इंतजार है।
बोर्ड जल्द ही रिजल्ट कमेटी की बैठक आज या कल में हो सकती है, इस बैठक में समीक्षा के बाद रिजल्ट घोषित करने की तारीख तय किए जाने की संभावना है इसलिए उम्मीद की जा रही है कि एक-दो दिन में रिजल्ट की तारीख जारी कर दी जाएगी।
RBSE Result 2024: कहां चेक कर सकते हैं रिजल्ट
rsjresults.nic.in
rajeduboard.rajasthan.gov.in
RBSE Result 2024 : ऐसे करें राजस्थान बोर्ड रिजल्ट चेक
उम्मीदवार सबसे पहले rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
फिर Rajasthan 10th Board Result लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद रिजल्ट पेज खुलने पर अपना रोल नंबर डालें और सबमिट करें।
अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लग जाएगा।
अंत में भविष्य की जरूरत के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
कब हुई थी परीक्षा?
राज्य में राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा 7 मार्च से 30 मार्च तक हुई थीं। पिछले साल 10वीं बोर्ड का रिजल्ट 50 दिन में जारी किया गया था। 2023 में राजस्थान बोर्ड 10वीं बोर्ड का रिजल्ट 1 जून को आ गया था।
ये भी पढ़ें:
जारी हुआ महाराष्ट्र बोर्ड की कक्षा 10वीं का रिजल्ट, यहां जानें कैसे करना है चेक