RBSE Rajasthan 12th Result 2021 राजस्थान बोर्ड ने शनिवार को 12वीं कक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। सूबे के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटसरा ने शाम को 4 बजे 12वीं की बोर्ड परिक्षा का रिजल्ट जारी किया। राजस्थान बोर्ड के 12वीं कक्षा के छात्र RBSE की वेबसाइट rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर चेक कर सकते हैं।
आपको बता दें कि इस साल 9.5 लाख छात्रों ने इस साल खुद को RBSE Rajasthan Class 12 एग्जाम के लिए रजिस्टर करवाया था। राजस्थान बोर्ड ने इस साल कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की वजह से बोर्ड एग्जाम को कैंसिल कर दिया था। इसके बाद राजस्थान बोर्ड ने मूल्यांकन के मानदंड (evaluation criteria) तय किए थे।
12वीं कक्षा के थ्योरी वाले पेपर्स के लिए स्टूडेंस्ट्स की 10वीं क्लास की परफॉरमेंस के आधार पर 40 फीसदी अंक दिए जाएंगे। इसके अलावा 20 फीसदी अंक 12वीं कक्षा के इंटरनेल एग्जाम के आधार पर दिए जाएंगे। बचे हुए 20 फीसदी अंक 11वीं की स्कूल परीक्षा के आधार पर दिए जाएंगे।
कैसे चेक करें RBSE 12th Result
- सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर रिजल्ट लिंक नजर आएगा, उसपर क्लिक करें।
- अपने लॉगिन डिटेल्स डालें और क्लिक करें।
- स्क्रिन पर आपका रिजल्ट डिस्पले होगा।
- अपना RBSE 12th Result 2021 चेक करने के बाद इसे डाउनलोड कर लें।