Rajasthan Board RBSE 10th Class Result: राजस्थान में 10वीं के 12 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स का इंतजार आज खत्म हो गया है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2021 की माध्यमिक, माध्यमिक व्यावसायिक शिक्षा, प्रवेशिका एवं वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। यह परिणाम बोर्ड अध्यक्ष डॉ डी.पी. जारोली बोर्ड परिसर स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में शाम 4 बजे घोषित किए गए। माध्यमिक परीक्षा के लिए 12 लाख 14 हजार 512, माध्यमिक व्यावसायिक शिक्षा 48842 प्रवेशिका 8355 और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के लिए 3823 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए है। यह परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध होगा। रिजल्ट देखने के लिए छात्र राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है। छात्र अपने नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर भी चेक कर सकते है।