Highlights
- राजस्थान बोर्ड के 12वीं के नतीजे जारी
- साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम वालों का रिजल्ट जारी हुआ
- अभी 12वीं क्लास के आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी नहीं हुआ
Rajasthan Board 12th Result 2022: राजस्थान बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है। राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) ने राजस्थान बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है।
जो स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वह आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर विजिट करके नतीजे चेक कर सकते हैं।
स्कोरकार्ड चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड में लिखे गए रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा। बता दें कि अभी 12वीं क्लास के आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी नहीं हुआ है, उसके लिए स्टूडेंट्स को इंतजार करना होगा।
Rajasthan Board 12th Result 2022: ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1: ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: वेबसाइट के होमपेज पर बोर्ड के 12वीं रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: लॉग इन विंडो पर रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालें।
स्टेप 4: डिटेल्स भरें और सबमिट करें।
स्टेप 5: रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
स्टेप 6: रिजल्ट डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट निकाल लें।
साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम में इस साल कितने लोग पास हुए
साइंस स्ट्रीम में कुल 96.53 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इसमें लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 97.5 और लड़कों का पासिंग प्रतिशत 96.53 रहा है। वहीं कॉमर्स स्ट्रीम में 97.53 फीसदी स्टूडेंट्स सफल हुए हैं। इसमें लड़कों का पासिंग प्रतिशत 96.93 और लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 98.62 है।