Highlights
- पंजाब बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट घोषित
- 10वीं की परीक्षा में कुल 97.94% स्टूडेंट्स पास हुए
- फिरोजपुर की नैन्सी रानी ने टॉप किया
PSEB Punjab Board 10th Result 2022 Declared: पंजाब बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं। जो स्टूडेंट्स इस परीक्षा में बैठे थे, वह आधिकारिक वेबसाइट https://www.pseb.ac.in/ पर विजिट करके रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस बार पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में कुल 97.94% स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
इसमें फिरोजपुर की नैन्सी रानी ने टॉप किया है और दूसरे स्थान पर संगरूर की दिलप्रीत कौर हैं। तीसरे नंबर पर कोमल प्रीत कौर रही हैं। रिजल्ट में टॉप 3 में लड़कियों ने बाजी मारी है।
PSEB 10th Result 2022: कैसे चेक करें रिजल्ट
- आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं।
- पीएसईबी 10वीं रिजल्ट 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
- रोल नंबर, जन्म तिथि दर्ज करके लॉगइन करें।
- PSEB 10वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- रिजल्ट डाउनलोड कर लें।
प्रोफेसर योगराज ने जूम मीटिंग में घोषित किए नतीजे
पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड के चेयरमैन प्रोफेसर योगराज ने जूम मीटिंग करके नतीजे घोषित किए। इस दौरान उनके साथ वाइस चेयरमैन और शिक्षा कंट्रोलर जे आर मेहरूक भी थे। इस बार 10वीं में रेगुलर स्टूडेंट्स 3,11,555 थे, जिसमें से 3,96,270 बच्चे पास हुए हैं। वहीं ओपन स्कूल के स्टूडेंट्स की संख्या 3,23,361 थी, जिसमें से 3,16,399 पास हुए हैं। रेगुलर स्टूडेंट्स का रिजल्ट 99.6 प्रतिशत रहा है।
टॉप करने वाली नैन्सी ने 650 में से 644 अंक प्राप्त किए। उन्होंने कुल 99.8% प्रतिशत पाए हैं। संगरूर जिले की दूसरे नंबर पर रहने वाली दिलप्रीत कौर ने 650 में से 644 नंबर पाए हैं।
मई में हुई थी 10वीं की टर्म 2 की परीक्षा
इस साल 10वीं की टर्म 2 की परीक्षा में लगभग 3.25 लाख छात्र बैठे थे। रिजल्ट दोनों टर्म 1, 2 परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर जारी किया गया है। साल 2021 में PSEB कक्षा 10वीं की परीक्षा में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 99.93 प्रतिशत था। बीते साल कुल 3,21,161 स्टूडेंट्स में से 3,21,384 पास हुए थे।