Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. जारी कर दिए गए NEST के रिजल्ट, यहां देखें मेरिट लिस्ट

जारी कर दिए गए NEST के रिजल्ट, यहां देखें मेरिट लिस्ट

NEST 2023 के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मेरिट लिस्ट देख सकते हैं। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां पढ़ें...

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Jul 10, 2023 13:42 IST, Updated : Jul 10, 2023 13:42 IST
NEST 2023 Result
Image Source : FILE NEST के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं।

नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (NEST 2023) का रिजल्ट आज, 10 जुलाई को जारी कर दिया गया है। वे उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट- Nestexam.in के माध्यम से NEST रिजल्ट देख सकते हैं। जानकारी दे दें कि अधिकारियों ने अनुभाग-वार न्यूनतम स्वीकार्य स्कोर (एसएमएएस) भी जारी किया है। एनईएसटी स्कोरकार्ड तक पहुंचने और डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर के साथ लॉग इन करना होगा। NEST 2023 परीक्षा 24 जून को कंप्यूटर आधारित परीक्षण (CBT) प्रारूप में ऑनलाइन आयोजित की गई थी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी। सुबह की पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और शाम की पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की गई थी

इस दिन जारी हुई थी आंसर-की

बता दें कि फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी और मैथ सहित सभी पेपरों के लिए एनईएसटी आंसर-की और प्रश्न पत्र 26 जून को जारी किए गए थे और 28 जून से 30 जून, 2023 के बीच उम्मीदवारों से आपत्तियां मांगी गई थीं। मेरिट सूची के लिए न्यूनतम स्वीकार्य प्रतिशत (एमएपी) सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह 90 के बराबर या उससे अधिक है, ओबीसी-एनसीएल उम्मीदवारों के लिए यह 90 के बराबर या उससे अधिक है और एससी, एसटी, दिव्यांगजन और जेके उम्मीदवारों के लिए 60 के बराबर या 60 से अधिक है।

NEST 2023 Result: ऐसे करें चेक

उम्मीदवार यहां दिए गए चरणों का पालन करके एनईएसटी रिजल्ट 2023 चेक कर सकते हैं।

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट Nestexam.in पर जाएं।

फिर होमपेज पर 'चेक मेरिट रैंक' लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद NEST रिजल्ट 2023 स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
अंत में इसे डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए पीडीएफ को सेव करें।

ये भी पढ़ें-

आज खत्म हो रहे एक्साइज कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन, ऐसे करें आवेदन
देश में बदलने जा रही बुनियादी शिक्षा व्यवस्था, अब इतने साल के बच्चों को नहीं ले जाना होगा स्कूल बैग

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement