Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. NEET UG Result 2024: बेकरी में काम करने वाले मजदूर की बेटी ने नीट में किया टॉप, एग्जाम में आए 720/720

NEET UG Result 2024: बेकरी में काम करने वाले मजदूर की बेटी ने नीट में किया टॉप, एग्जाम में आए 720/720

NEET यूजी के रिजल्ट जारी किए जा चुके हैं। महाराष्ट्र की एक बेटी ने एग्जाम में 720/720 नंबर हासिल किए हैं। उनके पिता एक बेकरी में काम करते हैं।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Updated on: June 05, 2024 13:32 IST
Amina Arif- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA अमीना आरिफ

नीट यूजी 2024 के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं। इस रिजल्ट में बेकरी में काम करने वाले मजदूर के एक बेटी ने 100 पर्सेंटाइल नंबर हासिल कर अपने परिवार वालों को नाम ऊंचा कर दिया है। महाराष्ट्र के 7 छात्रों ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) 2024 में ऑल इंडिया रैंक (AIR) 1 हासिल की है। वहीं, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के अनुसार, पूरे देश में लगभग 67 छात्रों ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है।

कब हुए थे एग्जाम?

एनटीए ने बीते दिन को नीट यूजी 2024 के नतीजे घोषित कर दिए। एग्जाम 5 मई को आयोजित की गई थी, प्रोविजनल आंसर-की 29 मई को जारी की गई थी। इस साल 10,29,154 पुरुष, 13,76,831 महिला और 13 थर्ड जेंडर उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 5,47,036 पुरुष उम्मीदवार, 7,69,222 महिला उम्मीदवार और 10 थर्ड जेंडर उम्मीदवार इस साल नीट यूजी परीक्षा में पास हुए हैं।

एग्जाम में हासिल किए 100 पर्सेंटाइल 

720/720 नंबर पाने वाले शहर के 7 छात्राओं में जोगेश्वरी निवासी एक बेकरी मजदूर की बेटी अमीना आरिफ कड़ीवाला भी शामिल है, जिसने मदनी हाई स्कूल, जोगेश्वरी से कक्षा 10 में 93.20% नंबर हासिल किए और मीठीबाई कॉलेज, विले पार्ले से  कक्षा 12 में 95% नंबर हासिल किए थे।

एम्स में पढ़ने का मन

अमीना ने एचटी न्यूज से बात करते हुए कहा, "मेरी NEET परीक्षा देने की कोई योजना नहीं थी। लेकिन मैंने लॉकडाउन के दौरान प्रयास किया, और अच्छे नंबर नहीं हासिल किए। अपने टीचर्स की सलाह पर, मैंने एक निजी ट्यूशन ज्वाइन किया और इस साल मैंने 720 में से 720 नंबर हासिल किए।" अमीना ने कहा कि वह एम्स दिल्ली में अपनी मेडिकल की पढ़ाई करना चाहती है, पर वह अपने टीचरों से इसकी चर्चा के बाद अंतिम फैसला लेगी। 

अपने स्टडी पैटर्न के बारे में बात करते हुए, अमीना ने कहा, "मैं हर हफ्ते मैं दो टेस्ट लिखती थी। जब मैं मॉक टेस्ट देती थी, तो मैं 620 या 700 नंबर आते थे। इसलिए, मुझे पता था कि मैं परीक्षा के लिए जिस तरह से तैयारी कर रही थी, उसके कारण मैं 700 से अधिक नंबर हासिल करूँगी और इसमें मैं सफल भी रही।" 

ये भी हैं टॉपर

जानकारी दे दें कि अमीना के साथ, राज्य से वेद सुनीलकुमार शेंडे, शुभन सेनगुप्ता, उमयमा मालबारी, पलांशा अग्रवाल, कृष्णमूर्ति पंकज शिवाल और माने नेहा कुलदीप ने AIR 1 हासिल किया है। महाराष्ट्र से इस साल करीबन 2,75,457 छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 1,42,665 छात्र पास हुए हैं।

ये भी पढ़ें:

NEET Toppers List 2024: नीट में 67 उम्मीदवारों को मिला AIR-1, यहां देखें पूरी लिस्ट

AIIMS दिल्ली में निकली 200 से ज्यादा पदों पर भर्ती, ये उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement