नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने सोमवार (1 नवंबर) को मेडिकल प्रवेश परीक्षा- राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) 2021 का परिणाम जारी कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर अपने रिजल्ट की जांच और स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट के साथ फाइनल आंसर की भी जारी की गई है। NEET के लिए रिकॉर्ड 16.14 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था।
नीट यूजी रिजल्ट 2021: स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का तरीका
- आधिकारिक वेबसाइट- neet.nta.nic.in पर जाएं।
- रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
- आवेदन संख्या/रोल नंबर, पासवर्ड/जन्म तिथि के साथ लॉगिन करें।
- नीट-यूजी रिजल्ट 2021 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- स्कोरकार्ड डाउनलोड करें, आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।
NEET-UG 2021 परीक्षा 12 सितंबर को आयोजित की गई थी। NEET परीक्षा की प्रारंभिक आंसर की पहले ही जारी की जा चुकी है लेकिन उम्मीदवारों ने इस पर आपत्ति जताई थी। NEET परिणाम, काउंसलिंग प्रक्रिया की जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट- neet.nta.nic.in पर जाना होगा।