नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए, नीट 2024 के लिए जल्द आंसर-की जारी करेगी। आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर जारी की जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि एंट्रेंस एग्जाम 5 मई को आयोजित की गई थी, तब से लेकर छात्रों को आंसर-की और रिजल्ट का इंतजार है। रिजल्ट की तारीख एनटीए ने पहले ही बता दी थी। कयास लगाए जा रहे हैं कि जून के पहले सप्ताह में ही आंसर की जारी हो सकती है। एनटीए की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक, 14 जून को नीट का रिजल्ट जारी किया जाएगा।
24 लाख से ज्यादा छात्रों ने दी परीक्षा
प्रोविजनल आंसर-की जारी होने के साथ ही रिपॉन्स और क्वेश्चन पेपर पब्लिश किया जाएगा। आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट neet.ntaonline.in पर भी पब्लिश की जाएगी। आंसर-की जारी होने के बाद छात्र अपने एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के मदद से इसे डाउनलोड कर सकेंगे। NEET UG 2024 के लिए इस साल 24 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा दी है।
नीट की प्रोविजनल आंसर-की के बाद, एनटीए उम्मीदवारों से सवालों पर आपत्तियां दर्ज कराने का अनुरोध करेगा। इसके बाद आपत्तियों की समीक्षा की जाएगी और वैलिड पाए जाने पर आंसर-की को संशोधित किया जाएगा।
कैसे देखें आंसर-की से अपना नंबर?
उम्मीदवार आंसर-की और अपने रिस्पांस का इस्तेमाल करके अपने नंबर देख सकते हैं-
नीट नंबर = (4 x सही उत्तरों की संख्या)- गलत उत्तरों की संख्या
पिछले साल कब आए थे रिजल्ट?
पिछले साल (2023), NEET UG परीक्षा 7 मई को हुई थी। प्रोविजनल आंसर-की 4 जून को जारी की गई थी और रिजल्ट 13 जून को घोषित किया गया था।
ये भी पढ़ें:
12वीं पास होने के बाद साइंस स्ट्रीम वाले कौन से क्षेत्र में बनाएं अपना करियर, ढ़ेरों हैं विकल्प
12वीं पास कर ली अब ग्रेजुएशन में लेने जा रहे एडमिशन? जान लें ये अहम नियम; मिल जाएंगे एक्स्ट्रा नंबर