MPPSC State Service Main Exam 2023 Result: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग यानी MPPSC ने आज राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित कर दिया है। परिणाम को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुआ थे वे सभी आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर अपने परिणाम देख सकते हैं। उम्मीदवार लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम देख सकेंगे। MPPSC द्वारा घोषित परिणाम में साक्षात्कार के लिए चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल हैं।
800 उम्मीदवार सिलेक्ट
जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में सफलता पाई है उन सभी को इंटरव्यचू राउंड में शामिल होना होगा। परिणाम के संबंध में जारी किए गए नोटिस के अनुसार इंटरव्यू के लिए कुल 800 उम्मीदवारों को सिलेक्ट किया गया है। साक्षात्कार दौर कुल 185 अंकों के लिए आयोजित किया जाएगा। MPPSC परीक्षा 2023 कुल 229 रिक्तियों को भरने के लिए 11 मार्च से 16 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थी।
MPPSC State Service Main Exam 2023 के रिजल्ट को कैसे करें चेक
नीचे बताए चरणों को फॉलो करके उम्मीदवार अपने परिणाम को चेक कर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इतना करने के बाद आपके सामने एक पीडीएफ खुल जाएगी।
- अब उम्मीदवारों पीडीएफ में मौजूद अपने रोलनंबर को खोजें।
- आखिरी में उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर एक प्रिंटआउट ले लें।
एमपीपीएससी राज्य सेवा मेन्स परीक्षा इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, रतलाम, सतना, सागर, शहडोल, बड़वानी और बालाघाट में आयोजित की गई थी। 229 पदों में से 72 पद अनारक्षित वर्ग के लिए, 36 पद अनुसूचित जाति, 44 पद अनुसूचित जनजाति, 55 पद अन्य पिछड़ा वर्ग तथा 22 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षित हैं।
ये भी पढ़ें- आखिर 'भारत का पहला गांव' कौन सा है? जानें