नई दिल्ली। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश ने हाईस्कूल (अंध, मूक बधिर श्रेणी) परीक्षा 2021 के रिजल्ट को लेकर नया अपडेट दिया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा, हाईस्कूल (अंध, मूक बधिर श्रेणी) परीक्षा 2021 के परीक्षा परिणाम 14 जुलाई (बुधवार) को शाम 4 बजे घोषित किए जा रहे हैं।
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा, हाईस्कूल (अंध, मूक बधिर श्रेणी) परीक्षा 2021 के परीक्षा परिणाम 14 जुलाई 2021 को दोपहर 4 बजे घोषित किए जाएंगे। मंडल द्वारा विभिन्य पोर्टल के माध्यम से परीक्षा परिणाम देखने के लिए वेबसाइट के बारे में जाकारी साझा की गई है। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश, भोपाल के सीएसओ ने ये जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।
इन वेबसाइट पर देख सकेंगे रिजल्ट
- M.P. Board: www.mpresults.nic.in
- M.P. Board: https://mpbse.mponline.gov.in
- M.P. Board: www.mpbse.nic.in
मोबाइल एप्स पर भी देख सकेंगे रिजल्ट
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा, हाईस्कूल (अंध, मूक बधिर श्रेणी) परीक्षा 2021 के परिणाम आप गूगल प्ले स्टोर पर MPBSE Mobile App या MP Mobile App Download करें एवं Know Your Result का चयन करने के बाद अपना अनुक्रमांक (रोल नंबर) तथा आवेदन क्रमांक सबमिट कर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।