
मध्य प्रदेश बोर्ड की कक्षा 5वीं और कक्षा 8वीं का रिजल्ट आज 28 मार्च की दोपहर जारी हो गया है है, ऐसे में जो उम्मीदवार इस बार इन कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा दिए हैं वे आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in पर जाकर अपने रिजल्ट देख सकते हैं, इसके अलावा उम्मीदवार यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी अपना रिजल्ट देख सकेंगे। राज्य शिक्षा केंद्र, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा एमपी में कक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षाएं बोर्ड पैटर्न पर आयोजित की गई थीं।
बोर्ड के संचालक राज्य शिक्षा केंद्र हरजिंदर सिंह ने जानकारी दी थी कि रिजल्ट शुक्रवार 28 मार्च को जारी किया जाएगा। छात्र, अभिभावक और शिक्षक इन कक्षाओं के रिजल्ट राज्य शिक्षा केंद्र के वेब पोर्टल rskmp.in/result.aspx पर रोल नंबर व समग्र आईडी डालकर देख सकेंगे।