राज्य शिक्षा केंद्र मध्य प्रदेश (RSKMP) आज यानी 23 अप्रैल, 2024 को कक्षा 5 और 8 के रिजल्ट घोषित किए जाएंगे। जो छात्र या अभिभावक अपने बच्चे के कक्षा 5 और 8 के नतीजे देखना चाहते हैं वे आरएसकेएमपी की आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in पर जाकर देखे जा सकते हैं। जानकारी दे दें कि रिजल्ट देखने के लिए छात्र का रोल नंबर और जन्मतिथि की जरूरत पड़ेगी।
बता दें कि रिजल्ट आज सुबह 11:30 बजे जारी होगा। गौरतलब है कि इस साल दोनों कक्षाओं की परीक्षाओं में करीब 24 लाख छात्र शामिल हुए थे।
ऐसे करें रिजल्ट चेक
जारी होने पर, रिजल्ट्स की जांच के लिए नीचे दिए गए चरणों को फॉलो कर सकते हैं:
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in पर जाएं
फिर जरूरी क्रेडेंशियल के साथ लॉग इन करें और नंबर चेक करें।
इसके बाद अपनी कक्षा (5वीं या 8वीं) के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
फिर रिजल्ट चेक करें और इसकी एक प्रति डाउनलोड कर प्रिंट कर लें।
स्कोरकार्ड में क्या शामिल होगा?
एमपी बोर्ड कक्षा 5 और 8 के रिजल्ट के स्कोरकार्ड में ये होंगे शामिल
छात्र का नाम
रोल नंबर
कक्षा
विषयवार नंबर
कुल मिले नंबर
ग्रेड/पर्सेंट
पिछले साल कब जारी हुआ था रिजल्ट?
बता दें कि साल 2023 में, एमपीबीएसई ने कक्षा 5वीं और 8वीं के रिजल्ट 15 मई को जारी किए थे। इस साल कक्षा 5 के लिए कुल पास प्रतिशत 82.27 प्रतिशत और कक्षा 8 के लिए 76.09 प्रतिशत था।
ये भी पढ़ें:
JEE Main Session 2 Result: कभी भी जारी हो सकता है जेईई मेन सेशन 2 का परिणाम, जानें नया अपडेट
कब आएगा CBSE Board 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, जानें क्या है अपडेट