MP Board Class 12 Supplementary Result 2023: एमपी बोर्ड 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा में शामिल हुए छात्र-छात्राओं के लिए एक अच्छी खबर है। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) की तरफ से आज यानी 29 अगस्त 2023 को एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। परिणामों को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। जो उम्मीदवार इस सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in के माध्यम से अपने परिणाम को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।
एमपी बोर्ड 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा के परिणामों के साथ, कक्षा 12 व्यावसायिक पाठ्यक्रम आरडब्ल्यूएल परिणाम भी घोषित किया गया है। अपने नतीजे को चेक के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक या बताए गए आसान से स्टेप्स का का पालन कर सकते हैं।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले उम्मीदवार एमपी रिजल्ट की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध एमपी बोर्ड कक्षा 12 सप्लीमेंट्री परिणाम 2023 लिंक पर क्लिक करें।
- फिर लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
- अब परिणाम को चेक करें और पेज को डाउनलोड करें।
- आखिरी में एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
बता दें कि क्लास 10 की पूरक परीक्षा 18 जुलाई को शुरू हुई और 27 जुलाई, 2023 को समाप्त हुई। जबकि क्लास 12 की पूरक परीक्षा 17 जुलाई से 27 जुलाई, 2023 तक आयोजित की गई। इस परीक्षा को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक एक ही पाली में आयोजित किया गया।
ये भी पढ़ें: Indian Railway में कितनी तरह की होती हैं पटरियां
नागपुर यूनिवर्सिटी में अब पढ़ाया जाएगा बीजेपी का इतिहास, राम जन्मभूमि आंदोलन भी पाठ्यक्रम में शामिल