Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. MP Board 10th, 12th result 2024: अगर वेबसाइट कर जाए क्रैश तो कैसे चेक करें अपना रिजल्ट? जानिए यहां

MP Board 10th, 12th result 2024: अगर वेबसाइट कर जाए क्रैश तो कैसे चेक करें अपना रिजल्ट? जानिए यहां

मप्र बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट आज आने वाले हैं, ऐसे में अगर वेबसाइट पर कुछ दिक्कत आ जाए तो उम्मीदवार इन तरीकों से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published on: April 24, 2024 12:18 IST
MP Board 10th, 12th result 2024- India TV Hindi
Image Source : FILE MP Board 10th, 12th result 2024

MP board results 2024: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) आज कक्षा 10 और 12 के बोर्ड रिजल्ट जारी करने जा रहा है। आज शाम 4 बजे बोर्ड प्रेस कांफ्रेंस कर रिजल्ट जारी कर देगा। जो उम्मीदवार मध्य प्रदेश बोर्ड के इन कक्षाओं के एग्जाम में शामिल हुए थे, वे जारी होने के बाद ऑफिशियल अकाउंट पर जाकर अपना स्कोर देख सकेंगे। याद रहे कि रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर की जरूरत होगी, इसलिए इसे अपने पास रख लेने चाहिए।

यहां देखें रिजल्ट

उम्मीदवार को बोर्ड एग्जाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://mpresults.nic.in, https://mpbse.mponline.gov.in और https://mpbse.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। अगर रिजल्ट देखने के वक्त वेबसाइट सर्वर में कुछ इश्यू आ जाता है तो आप इन तरीकों से अपने रिजल्ट देख सकते हैं। 

उम्मीदवार ऑनलाइन के अलावा, एसएमएस सेवा और मोबाइल ऐप का उपयोग करके भी एमपी बोर्ड परिणाम 2024 देख सकते हैं। मोबाइल ऐप पर रिजल्ट देखने के लिए प्ले स्टोर से एप्लीकेशन डाउनलोड करें और इंस्टाल कर लें। इसके बाद ऐप को ओपन करें और रिजल्ट सेक्शन में जाएं और अपना क्रेडेंशियल डालकर परिणाम देख लें।

MP Board 10th, 12th result 2024: ऐसे भेजें SMS

SMS से रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले मैसेज ऐप को खोलें।

फिर डिटेल टाइप करें जैसे कि MPBSE10 या MPBSE12।
इसके बाद अपना रोल नंबर टाइप करें।
अब इस मैसेज को 56263 पर भेज दें।
भेजने के थोड़ी देर बाद अब आपका रिजल्ट फोन पर आ जाएगा।

कब हुए थे एग्जाम

जानकारी के मुताबिक, इस साल कक्षा 10 के लिए बोर्ड एग्जाम 5 फरवरी से शुरू हुए थे, जो 28 फरवरी तक चले थे, वहीं, कक्षा 12वीं के लिए एग्जाम 6 फरवरी से 5 मार्च 2024 तक आयोजित किए गए थे। इस साल मध्य प्रदेश बोर्ड के एग्जाम के लिए 17.5 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिनमें से 9,92,101 लड़के और 7,48,238 लड़कियां ने परीक्षा दी है। इस बार बोर्ड ने परीक्षा के लिए 7,501 एग्जाम सेंटर्स बनाए थे।

ये भी पढ़ें:

NEET UG 2024: नीट यूजी का एग्जाम सिटी स्लिप जारी, परीक्षा में 25 लाख स्टूडेंट लेंगे भाग
MP Board Result 2024: आज इस समय जारी होंगे मध्य प्रदेश बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट, यहां जानें कैसे कर पाएंगे चेक

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement