मेडिकल काउंसलिंग कमेटी, एमसीसी ने एमसीसी नीट यूजी के दूसरे राउंड की सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दी है। वे उम्मीदवार जिन्होंने दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए खुद को पंजीकृत किया है, वे एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in के माध्यम से रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें कि जिन उम्मीदवारों को सीट आवंटित की गई है, वे 19 अगस्त, 2023 तक एमसीसी पोर्टल पर दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं।
बता दें कि आवंटित संस्थानों में उम्मीदवारों की रिपोर्टिंग या ज्वाइनिंग 20 अगस्त से 28 अगस्त, 2023 तक की जाएगी। शामिल हुए उम्मीदवारों के डेटा का सत्यापन एमसीसी द्वारा संस्थानों का डेटा शेयरिंग 29 अगस्त से 30 अगस्त 2023 तक किया जाएगा।
MCC NEET UG Round 2 seat allotment result: ऐसे करें चेक
सभी रजिस्टर्ड उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
सबसे पहले एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
फिर होम पेज पर उपलब्ध NEET UG 2023 राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद लॉगिन डिटेल डालें और सबमिट पर क्लिक करें।
फिर आपका सीट अलॉटमें रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
इसके बाद रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
अब आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
बिहार: एक और पेपर लीक का मामला आया सामने, बीसीईसीईबी ने दिए जांच के आदेश
आज खत्म हो रहे यूपी नीट यूजी काउंसलिंग के दूसरे चरण के रजिस्ट्रेशन, ऐसे करें आवेदन