Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. Maharashtra HSC Class 12 results 2024: जारी कर दिया गया महाराष्ट्र बोर्ड के 12वीं कक्षा का रिजल्ट, लड़कियों ने यहां भी मारी बाजी

Maharashtra HSC Class 12 results 2024: जारी कर दिया गया महाराष्ट्र बोर्ड के 12वीं कक्षा का रिजल्ट, लड़कियों ने यहां भी मारी बाजी

महाराष्ट्र बोर्ड के 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Updated on: May 21, 2024 12:20 IST
Maharashtra HSC Class 12 results 2024- India TV Hindi
Image Source : FILE Maharashtra HSC Class 12 results 2024

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने आज, 21 मई को 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। नतीजों की घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए की गई है। हालाँकि, MSBHSE कक्षा 12 साइंस, कॉमर्स और आर्ट स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का लिंक दोपहर 1 बजे सक्रिय होगा। जो छात्र इस वर्ष महाराष्ट्र एचएससी 2024 परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अपने स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in, hscresult.mahahsscboard.in, mahahsscboard.in, hscresult.mkcl.org और results.digilocker.gov.in. से डाउनलोड कर सकेंगे।

लड़कियां रही लड़कों पर हावी

बोर्ड द्वारा एचएससी कक्षा 12 2024 परीक्षा 21 फरवरी से 19 मार्च तक राज्य के 3,195 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। अधिकारियों द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, कुल 14,33,331 छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 14,23,923 छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए, जिनमें से 13,29,684 ने परीक्षा पास की। परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया और लड़कों से 3.84 प्रतिशत नंबर अधिक हासिल किये। छात्राओं का कुल पास पर्सेंटाइल 95.44 प्रतिशत है जबकि छात्रों का कुल पास पर्सेंटाइल 91.60 प्रतिशत है।

बोर्ड द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, पांच स्ट्रीमों में से साइंस स्ट्रीम में छात्रों का प्रतिशत सबसे अधिक 97.82 प्रतिशत है। आर्ट्स स्ट्रीम में 85.88 फीसदी, कॉमर्स स्ट्रीम में 92.18 फीसदी, वोकेशनल स्ट्रीम में 87.75 फीसदी और आईटीआई में 87.69 फीसदी है।

महाराष्ट्र एमएसबीएसएचएसई कक्षा 12 रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए, छात्रों को नीचे दिए गए आसान चरणों का पालन करना होगा। छात्र अपना रिजल्ट एसएमएस और डिजीलॉकर के जरिए भी देख सकते हैं।

 Maharashtra HSC Result 2024: ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in, hscresult.mahahsscboard.in, mahahsscboard.in पर जाएं।

इसके बाद 'रिजल्ट' टैब पर क्लिक करें।
फिर यह आपको लॉगिन पेज पर रीडायरेक्ट करेगा।
अब अपना रोल नंबर, जन्म तिथि और अन्य डिटेल डालें।
इसके बाद महाराष्ट्र एचएससी रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
अंत में महाराष्ट्र एचएससी रिजल्ट 2024 डाउनलोड करें और इसे भविष्य के लिए सेव कर लें।

ये भी पढ़ें:

ये हैं उत्तर प्रदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज, एक में भी लिया एडमिशन तो लाइफ सेट है बॉस

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement