KCET Result 2020: कर्नाटक एग्जामिनेशन अथॉरिटी (KEA) परीक्षा के ठीक 20 दिन बाद आज कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (KCET) 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार जो इस परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट kea.kar.nic.in, karresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। इस साल कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस एग्जाम में एक लाख 53 हजार 470 स्टूडेंट्स ने इंजीनियरिंग सीट के लिए क्वालीफाई किया है. इसके अलावा एग्रीकल्चर में एक लाख, 27 हजार, 627 और वेटरनरी साइंस में 1 लाख 29 हजार 666 कैंडीडेट्स ने क्वालीफाई किया. वहीं आयुष में 1 लाख 29 हजार 611 और फार्मा में 1 लाख 55 हजार 552 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की.
KCET Result 2020: ऐसे करें चेक
- KCET की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ अर्थात् cetonline.karnataka.gov.in।
- होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें ‘KCET Result 2020’ लिखा हो।
- आपको एक नए पेज पर निर्देशित किया जाएगा।
- अपना परीक्षा रोल नंबर और अन्य क्रेडेंशियल दर्ज करें।
- आपका 'KCET Result 2020' स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।