Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. Karnataka SSLC Result 2020: कर्नाटक बोर्ड 10वीं का रिजल्ट हआ जारी, यहां से चेक करें स्कोरकार्ड

Karnataka SSLC Result 2020: कर्नाटक बोर्ड 10वीं का रिजल्ट हआ जारी, यहां से चेक करें स्कोरकार्ड

कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड (KSEEB) आज यानी सोमवार 10 अगस्त को Karnataka SSLC के नतीजे जारी कर दिए हैं। जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए हैं वे . Karnataka SSLC Result का स्कोरकार्ड ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट kseeb.kar.nic.in या karresults.nic.i

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : August 10, 2020 16:38 IST
karnataka sslc result 2020 declared, check here
Image Source : PTI karnataka sslc result 2020 declared, check here

Karnataka SSLC Result 2020: कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड (KSEEB) आज यानी सोमवार 10 अगस्त को Karnataka SSLC के नतीजे जारी कर दिए हैं। जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए हैं वे . Karnataka SSLC Result का स्कोरकार्ड ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट kseeb.kar.nic.in या karresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि कर्नाटक सेकंड पीयूसी (2nd PUC) के नतीजे 14 जुलाई को जारी दिए गए थे।

कर्नाटक एसएसएलसी की परीक्षाएं 27 मार्च से 9 अप्रैल तक होने को प्रस्तावित थीं लेकिन कोरोना वायरस लॉकडॉउन के कारण कुछ परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं जो बाद में 25 जून से 4 जुलाई के दौरान आयोजित हुई थीं। कर्नाटक बोर्ड में इस साल करीब 8.48 लाख छात्र 10वीं की परीक्षाओं में भाग लिया था। इस साल दसवीं कक्षा का रिजल्ट 71.8 फीसदी रहा है। छह विद्यार्थियों ने शत-प्रतिशत नंबर हासिल किए हैं। इस साल का दसवीं का रिजल्ट पिछले साल से कम रहा है।

11 अगस्त को प्रोविजनल मार्कशीट मिलेगी

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक कि समेकित अंक और अनंतिम मार्कशीट 11 अगस्त को छात्रों को उपलब्ध कराई जाएगी। छात्र मूल मार्कशीट के लिए अपने स्कूलों से संपर्क कर सकते हैं।
18,067 छात्र सप्लीमेंट्री परीक्षा  में बैठने के पात्र हैं
इंडियन एक्सप्रेस ने राज्य के शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार के हवाले से बताया कि कुल 18,067 छात्र, जिन्हें COVID-19 महामारी के कारण परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं थी, वे नए उम्मीदवारों के रूप में सप्लीमेंट्री परीक्षा दे सकते हैं।

स्कोर ऑनलाइन उपलब्ध है
कर्नाटक कक्षा 10 के परिणाम ऑनलाइन चेक करने की वेबसाइट सक्रिय हैं। छात्र अपना स्कोर ऑनलाइन kseeb.kar.nic.in या karresults.nic.in पर देख सकते हैं।

Karnataka SSLC result 2020: ऐसे चेक करें रिजल्ट

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर जाएं.
  2. Kerala SSLC results 2020 लिंक पर क्लिक करें.
  3. रोल नंबर समेत अन्य डिटेल्स भरें. अब सबमिट कर लें.
  4. भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

इन वेबसाइट्स पर देखें रिजल्ट
- kseeb.kar.nic.in
- karresults.nic.in
- results.nic.in

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement