Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. JoSAA काउंसलिंग के तीसरे चरण के लिए आज आएंगे रिजल्ट, ऐसे करें चेक

JoSAA काउंसलिंग के तीसरे चरण के लिए आज आएंगे रिजल्ट, ऐसे करें चेक

JoSAA काउंसलिंग के तीसरे चरण के लिए आज रिजल्ट आने वाले हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकेंगे। इस परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां पढ़ें...

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Jul 12, 2023 9:07 IST, Updated : Jul 12, 2023 9:07 IST
JoSAA Counselling 2023
Image Source : JOSAA JoSAA Counselling 2023

ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) आज, 12 जुलाई को तीसरे राउंड की सीट अलॉटमेंट रिजल्ट घोषित करने जा रहा है। जिन उम्मीदवारों ने जोसा काउंसलिंग के माध्यम से आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी और अन्य सरकारी तकनीकी संस्थानों में एडमिशन के लिए आवेदन किया है, वे  आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर 5 बजे अलॉटमेंट रिजल्ट देख सकते हैं। जानकारी दे दें कि JoSAA ने 6 जुलाई को दूसरे राउंड के काउंसलिंग के रिजल्ट घोषित किए थे और एडमिशन 10 जुलाई को समाप्त हुए थे।

कब आएंगे JoSAA राउंड 4 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट

तीसरे राउंड में, एडमिशन के लिए ऑनलाइन रिपोर्टिंग, जिसमें शुल्क का भुगतान, दस्तावेज अपलोड करना और उम्मीदवार द्वारा प्रश्न का उत्तर (यदि आवश्यक हो) शामिल है, दूसरे राउंड के लिए 14 जुलाई शाम 5 बजे तक करना होगा। सीट आवंटन प्रक्रिया (राउंड 2) से सीट की वापसी/निकास 13 से 15 जुलाई के बीच किया जाएगा। JoSAA राउंड 4 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 16 जुलाई को घोषित करेगा।

JoSAA round 3 seat allotment result: ऐसे करें चेक

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाएं।

फिर तीसरे राउंड के अलॉटमेंट रिजल्ट लिंक खोलें।

अब अपना जेईई मेन एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड डालें और लॉगिन करें।

अंत में अपना रिजल्ट देखें और डाउनलोड करें।

ये भी पढ़ें:

UPSC CSE 2023 DAF 1 के एप्लीकेशन प्रोसेस हुए शुरू, जानें कैसे करना है आवेदन

दिल्ली एनसीआर,हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों के आज भी स्कूल बंद, जानें कब खुलेंगे?

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement