JoSAA Counselling 2023: ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) की तरफ से आज यानी 16 जुलाई 2023 को फोर्थ राउंड के सीट आवंटन के परिणाम घोषित किए जा सकते हैं। नतीजों को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। जारी होने के बाद, जिन उम्मीदवारों ने जोसा काउंसलिंग के माध्यम से आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी और अन्य सरकारी तकनीकी संस्थानों में एडमिशन के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाकर अलॉटमेंट रिजल्ट देख सकते हैं। कैंडिडेट्स नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने परिणाम को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे करें चेक और डाउनलोड
- सबसे पहले JoSAA की आधिकारिक वेबसाइट - josaa.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, 'जोसा राउंड 4 काउंसलिंग परिणाम 2023'।
- यह आपको लॉगिन पेज पर ले जाएगा जहां आपको अपना क्रेडेंशियल डालना होगा और लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा।
- फिर काउंसलिंग परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- आखिरी में पेज को डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट ले लें।
शेड्यूल के अनुसार, चयनित उम्मीदवारों को 19 जुलाई तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग प्रक्रिया पूरी करनी होगी, जिसमें काउंसलिंग शुल्क का भुगतान और दस्तावेज अपलोड करना शामिल है। वे 18 जुलाई को सुबह 10 बजे से 19 जुलाई को शाम 5 बजे तक सीट वापस लेने या सीट आवंटन प्रक्रिया से बाहर निकलने का अनुरोध प्रस्तुत कर सकते हैं। JoSAA 21 जुलाई को राउंड 5 सीट आवंटन परिणाम घोषित करेगा।
ये भी पढ़ें: CUET PG Answer Key 2023: आंसर-की के खिलाफ आपत्ति उठाने की आज लास्ट डेट, जल्द करें ऑब्जेक्शन