Highlights
- 24 परीक्षार्थियों ने हासिल किए पूरे 100 अंक
- उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर चेक करें रिजल्ट
- जेईई एडवांस के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू
JEE Main Result 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट (JEE Main session 2 Result 2022) जारी कर दिया है। रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट के लिए छात्रों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करना होगा। जेईई मेन के रिजल्ट में छात्र का नाम, ऑल इंडिया रैंक, सब्जेक्ट के अनुसार अंक, परसेंटाइल अंक, पर्सनल डिटेल आदि विवरण मेशन होगा। इसके साथ ही jeemain.nta.nic.in पर जेईई मेन का कटऑफ भी जारी कर दी गई है वहीं जेईई एडवांस के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। जेईई एडवांस में केवल वही छात्र भाग ले सकते हैं जिन्हें 2.5 लाख के अंदर रैंक प्राप्त होगा।
NTA की ओर से JEE Mains के दूसरे चरण का रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है। इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में दाखिलों के लिए आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Main 2022) के लिए रिजल्ट 2 चरणों में जारी किए गए हैं। JEE Main 2022 के पहले चरण यानी जून सत्र की परीक्षा के रिजल्ट तो 11 जुलाई को ही जारी कर दिए गए थे।
इन वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे रिजल्ट
nta.ac.in
ntaresults.nic.in
jeemain.nta.nic.in
JEE Mains Result 2022 Live: ऐसे करें JEE Main का रिजल्ट चेक
उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाना होगा।
होम पेज पर जेईई मेन 2022 सेशन 2 या फाइनल रिजल्ट से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद अब आप एक नए पेज पर री-डायरेक्ट हो जाएंगे।
मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर अपना लॉगिन करें।
अब रिजल्ट फाइल स्क्रीन पर PDF के रूप में दिख जाएगी।
इसे चेक कर के डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट आउट भी संभाल कर रख लें।
इसी तरह उम्मीदवार अपना NTA स्कोर भी डाउनलोड कर सकते हैं।
24 परीक्षार्थियों ने पूरे 100 अंक किए हासिल
इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए होने वाली जेईई-मेन परीक्षा में कम से कम 24 परीक्षार्थियों ने पूरे 100 अंक हासिल किए हैं, जबकि अनुचित तरीकों का इस्तेमाल करने के कारण पांच परीक्षार्थियों के परिणाम रोक दिए गए हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इसकी जानकारी दी। जेईई-मेन के दो सत्रों का पूर्ण परिणाम सोमवार को घोषित किया गया। एनटीए के मुताबिक, परीक्षा में पूरे 100 अंक हासिल करने वालों में सबसे अधिक परीक्षार्थी आंध्र प्रदेश (5) और तेलंगाना (5) से हैं। राजस्थान (4) इस मामले में तीसरे स्थान पर रहा। एनटीए के अनुसार, हरियाणा, महाराष्ट्र, असम, बिहार, पंजाब, केरल, कर्नाटक और झारखंड के एक-एक परीक्षार्थी को पूरे 100 अंक प्राप्त हुए हैं।
9 लाख से ज्यादा उम्मीदवार हुए थे शामिल
JEE मेन 24 से 30 जून और जुलाई सेशन 25 से 30 जुलाई के मध्य आयोजित की गई थी, जिसमें 9 लाख से ज्यादा यूनिक कैंडिडेट शामिल हुए थे।