Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. JEE Main 2022 Result: आज जारी हो सकता है जेईई-मेंस का रिजल्ट, इस तरह कर सकेंगे चेक

JEE Main 2022 Result: आज जारी हो सकता है जेईई-मेंस का रिजल्ट, इस तरह कर सकेंगे चेक

JEE Main 2022 Result: कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी सामने आया है कि आज ही रिजल्ट भी जारी हो सकता है।

Written By: Rituraj Tripathi @rocksiddhartha7
Published : Aug 06, 2022 15:04 IST, Updated : Aug 06, 2022 15:04 IST
JEE Main 2022 Result
Image Source : REPRESENTATIVE PICTURE JEE Main 2022 Result

Highlights

  • जेईई-मेंस 2022 के रिजल्ट का इंतजार होने वाला है खत्म
  • नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द कर सकती है रिजल्ट का ऐलान
  • ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं रिजल्ट

JEE Main 2022 Result: जेईई-मेंस 2022 के रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। मिली जानकारी के मुताबिक, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज जेईई-मेंस के रिजल्ट की तारीख की घोषणा कर सकती है। हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी सामने आया है कि आज ही रिजल्ट भी जारी हो सकता है। हालांकि यहां ये बात ध्यान रखना जरूरी है कि एनटीए की तरफ से अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। जो स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वह ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। उम्मीदवारों को रिजल्ट चेक करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से लॉग इन करना होगा।

JEE Mains 2022 Result: कैसे चेक करें रिजल्ट

स्टेप 1: ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2: रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि से लॉगइन करें।
स्टेप 4: रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
स्टेप 5: भविष्य के लिए इसका प्रिंट ले लें।

JEE Mains 2022 Result: कब हुई थी परीक्षा

जेईई मेन 2022 सेशन 2 परीक्षा 25 जुलाई से 30 जुलाई के बीच दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी। इसके लिए जुलाई सेशन में 6.29 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। 

JEE Mains 2022 Result: जानें कुछ अहम बातें

रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडीडेट्स की मेरिट लिस्ट और फाइनल आंसर की जारी होगी। 2.5 लाख रैंक तक पाने वाले कैंडीडेट्स आईआईटी जेईई एडवांस के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसकी आवेदन प्रक्रिया 7 अगस्त से शुरू होगी और 11 अगस्त को खत्म होगी।

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail