Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. JAC 12th result 2024: झारखंड बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट हुए जारी, यहां देखें टॉपर्स के नाम

JAC 12th result 2024: झारखंड बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट हुए जारी, यहां देखें टॉपर्स के नाम

झारखंड बोर्ड ने कक्षा 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Apr 30, 2024 12:07 IST, Updated : Apr 30, 2024 12:48 IST
JAC 12th result 2024
Image Source : INDIA TV JAC 12th result 2024

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जेएसी) ने आज, 30 अप्रैल को जेएसी 12वीं रिजल्ट 2024 घोषित कर दिया है। छात्र अपना जेएसी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in. पर जाकर देख सकते हैं। जेएसी 12वीं बोर्ड का रिजल्ट सभी स्ट्रीम- साइंस, कॉमर्स और आर्ट के लिए घोषित कर दिया गया है। बता दें कि जेएसी 12वीं परीक्षा 2024 6 से 26 फरवरी तक आयोजित की गई थी। कुल 344822 छात्र जेएसी कक्षा 12वीं परीक्षा 2024 के लिए उपस्थित हुए थे। उनमें से 94433 छात्र जेएसी कक्षा 12 साइंस स्ट्रीम से थे, जबकि 25907 छात्र कॉमर्स में और 224502 छात्र आर्ट में नामांकित थे। 

JAC 12th Result 2024: पास पर्सेंटाइल

इस साल जेएसी 12वीं पास  पर्सेंटाइल 85.48% है। वहीं, जेएसी 12वीं रिजल्ट स्ट्रीम वार डेटा के अनुसार, साइंस स्ट्रीम में, 94,433 छात्रों में से 68,203 पास हुए, जिसके फलस्वरूप पासिंग रेट 72.70% रही। कुल 61% छात्र फर्स्ट डिवीजन आए। कॉमर्स स्ट्रीम में, 25,907 छात्रों में से, 23,235 सफलतापूर्वक पास हुए, जिससे पासिंग रेट 90.60% रही। जेएसी 12वीं कॉमर्स में कुल 61% छात्र फर्स्ट डिवीजन आए।

दूसरी ओर, आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 2,06,685 छात्र पास हुए, जबकि पास पर्सेंटाइल 93.7% है। रिजल्ट के आंकड़ों के अनुसार, 40.78% छात्रों ने आर्ट्स से फर्स्ट डिवीजन हासिल की।

स्ट्रीम-वार जेएसी झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट के टॉपर्स की लिस्ट

आर्ट्स 

1. जीनत प्रवीण, रांची

2. बहामिन धान, एसएस प्लस हाई स्कूल, खूंटी

3. दीपाली कुमारी, अर्सलाइन

कॉमर्स

1. प्रतिभा साहा, अर्सलाइन

2. रिया कुमारी, अर्सलाइन

3. सृष्टि, अर्सलाइन

साइंस

1. स्नेहा, अर्सलाइन इंटर कॉलेज

2. रितिका कुमारी, हज़ारीबाग

3. पंकज साहू, एसआईएसआई

JAC 12th Result 2024: ग्रेस मार्क पॉलिसी

जेएसी 12वीं रिजल्ट 2024 में, छात्रों को कुछ स्थितियों में ग्रेस मार्क मिल हो सकते हैं। उदाहरण के लिए, यदि कोई छात्र किसी विषय में अपने कुल ग्रेड के 5% से कम से पास होने से चूक जाता है, या यदि वे दो विषयों में से हर विषय में अपने कुल ग्रेड के 3% से कम से असफल हो जाते हैं, तो वे ग्रेस मार्क के लिए पात्र हैं। इसके अतिरिक्त, यदि कोई छात्र 5% या उससे कम नंबर नहीं ला पाता है, तो उसे ग्रेस मार्क के जरिए पास किया जाएगा।

JAC 12th Result 2024: आनलाइन के लिए SMS

अगर छात्रों को एसएमएस के माध्यम से जेएसी कक्षा 12वीं रिजल्ट 2024 तक पहुंचने के लिए, छात्रों को RESULT (space) JAC12 (space) Roll Code (space) Roll no' लिखकर 56263 पर एक SMS भेजना होगा। इसके बाद जेएसी इंटर रिजल्ट 2024 तुरंत उसी मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस के रूप में आ जाएगा।

ये भी पढ़ें:

उत्तराखंड बोर्ड का कक्षा 10वीं और 12वीं रिजल्ट हुआ जारी, हाईस्कूल में प्रियांशी तो 12वीं में पीयूष और कंचन ने किया टॉप

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement