झारखंड बोर्ड के 12वीं के कॉमर्स व आर्ट के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) कक्षा 12वीं के आर्ट, कॉमर्स स्ट्रीम के रिजल्ट आज, 30 मई को दोपहर 3:30 बजे घोषित करेगा। JAC 12वीं आर्ट, कॉमर्स के रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों jac.nic.in, jharresults.nic.in, और jac.jharkhand.gov.in पर उपलब्ध होंगे। इस साल लगभग 8 लाख छात्रों ने जेएसी कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा दी थी। जेएसी कक्षा 12वीं की परीक्षा 14 मार्च से 5 अप्रैल तक आयोजित की गई थी।
Jharkhand JAC 12th Arts and Commerce stream Result 2023: जानिए कैसे चेक करें
सबसे पहले JAC की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाएं।
फिर होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद लॉगिन डिटेल डालें और सबमिट पर क्लिक करें।
अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
अब रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
जानकारी दे दें कि छात्र अपने संबंधित स्कूलों से जेएसी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023 की मार्कशीट ले सकेंगे जिसमें राज्य बोर्ड का नाम, परिणाम का नाम, छात्र का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, रोल नंबर, रोल कोड, फैकल्टी का नाम, अंक विभिन्न विषयों में प्राप्त कुल अंक, ग्रेड और योग्यता की स्थिति शामिल होंगे।