Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. Coast Guard Navik GD Result 2021: नतीजे हुए घोषित, इन स्टेप्स से करें चेक

Coast Guard Navik GD Result 2021: नतीजे हुए घोषित, इन स्टेप्स से करें चेक

भारतीय तटरक्षक बल ने अपनी वेबसाइट पर नविक (02/2021 बैच) के परिणाम की घोषणा की है। जिन उम्मीदवारों ने कोस्ट गार्ड नविक भर्ती परीक्षा 2020-21 के लिए आवेदन किया है, वे अब अंतिम मेडिकल परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची joinindiancoastguard.gov.in पर ऑनलाइन देख सकते हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 11, 2021 15:01 IST
Indian Coast Guard Navik GD results 2021 declared, here's...- India TV Hindi
Image Source : GOOGLE Indian Coast Guard Navik GD results 2021 declared, here's how to check

भारतीय तटरक्षक नाविक जीडी परिणाम 2021: भारतीय तटरक्षक बल ने अपनी वेबसाइट पर नविक (02/2021 बैच) के परिणाम की घोषणा की है। जिन उम्मीदवारों ने कोस्ट गार्ड नविक भर्ती परीक्षा 2020-21 के लिए आवेदन किया है, वे अब अंतिम मेडिकल परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची joinindiancoastguard.gov.in पर ऑनलाइन देख सकते हैं। परिणाम अधिसूचना के अनुसार, जिन उम्मीदवारों की प्रारंभिक या समीक्षा / अपील चिकित्सा COVID-19 महामारी के कारण पूरी नहीं हो सकी, उन्हें INS चिल्का में अंतिम चिकित्सा के लिए रिक्ति और मेरिट में खड़े होने पर विचार किया गया

जरूरी डॉक्‍यूमेंट्स की लिस्‍ट यहां चेक करें.

1. ई-एडमिट कार्ड - 4 कॉपी
2. कॉल लेटर (डाक से प्राप्‍त) - 4 कॉपी (एक ओरिजिनल और 3 फोटोकॉपी)
3: पासपोर्ट आकार के फोटो - 30
4. डोमिसाइल सर्टिफिकेट - एक ओरिजिनल और 10 सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी
5. कक्षा 10 वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट - एक ओरिजिनल और 10 सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी
6. कक्षा 12 वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट - एक ओरिजिनल और 10 सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी
7. पहचान फोटो प्रमाण पत्र - एक ओरिजिनल और 3 फोटोकॉपी
8. जाति प्रमाण पत्र - एक ओरिजिनल और 10 सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी
9. माता-पिता की इच्छा का प्रमाणपत्र - एक ओरिजिनल और 3 फोटोकॉपी
10. अटेस्टेशन फॉर्म - 3 कॉपी 
11. चरित्र प्रमाण पत्र - एक ओरिजिनल और 3 फोटोकॉपी
12. विलिंगनेस सर्टिफिकेट - एक ओरिजिनल और 3 फोटोकॉपी
13. आधार कार्ड - एक ओरिजिनल और 10 सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी
14. पैन कार्ड - एक ओरिजिनल और 10 सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी

भारतीय तटरक्षक नविक जीडी परिणाम 2021 कैसे चेक करें

  • Joinindiancoastguard.gov.in पर आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जो पढ़ता है, "NAVIK (GD) 02/2020 BATCH (01/2021 BATCH के तहत पुनर्निर्मित) के लिए INS CHILKA में फाइनल मेडिकल्स के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों की सूची।"
  • भारतीय तटरक्षक नविक जीडी परिणाम 2021 एक पीडीएफ प्रारूप में स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा
  • सूची डाउनलोड करें और भविष्य के उपयोग के लिए उसका प्रिंट आउट लें।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement