GATE परीक्षा में शामिल हो चुके उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर है। इंडियन इंसिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2023) की Answer Key जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार GATE 2023 एग्जाम में शामिल हुए थे, वे आईआईटी कानपुर के आधिकारिक वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर जाकर Answer Key डाउनलोड कर सकते हैं। GATE Answer Key डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को अपनी नामांकन आईडी या ईमेल पता और पासवर्ड के साथ लॉगिन करना होगा। उम्मीदावरों की सुविधा के लिए यहां नीचे डायरेक्ट लिंक भी दिया गया है। इससे पहले, IIT कानपुर ने उम्मीदवारों की प्रतिक्रियाएं जारी की थीं। बता दें कि गेट की परीक्षा 4, 5, 11 और 12 फरवरी को देश भर के केंद्रों पर आयोजित की गई थी।
ध्यान दें कि उम्मीदवार 22 से 25 फरवरी तक GATE की प्रोविजनल आंसर-की पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। बता दें कि गेट कि रिजल्ट 16 मार्च को जारी किए जाएंगे। साथ ही इसका स्कोरकार्ड 21 मार्च को उपलब्ध होगा।
Click here for the direct link to download GATE 2023 answer key
यहां जानें GATE 2023 Answer Key कैसे करना है डाउनलोड?
GATE 2023 Answer Key डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को यहां दिए गए कुछ आसान से स्टेप फॉलो करने होंगे।
उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर जाएं।
फिर उम्मीदवार लॉगिन पोर्टल खोलें।
अब अपनी नामांकन आईडी या ईमेल पता और पासवर्ड डालें
इसके बाद उम्मीदवार पोर्टल पर लॉग इन करें।
अब आप Answer Key चेक करें और अपने नंबरों को जोंड़े।
इसे भी पढे़ं-
12वीं पास युवा हाथ से जानें न दें ये मौका, दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड में निकली है भर्ती, ये रही डिटेल
बड़ी-बड़ी यूनिवर्सिटीज की डिग्री फेल है Google के इन फ्री कोर्स के आगे! अगर एक भी कर लिया तो लाइफ सेट हो जाएगी