
IIT JAM 2025 Results: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), दिल्ली ने आज यानी 18 मार्च 2025 को संयुक्त प्रवेश परीक्षा मास्टर्स (JAM) 2025 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे सभी अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in पर जाकर चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। कैंडिडेटि्स को रिजल्ट चेक करने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशयल का उपयोग करना होगा। वहीं, इसके लिए स्कोरकार्ड 24 मार्च को अपलोड किए जाएंगे।
कैसे करें चेक
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद कैंडिडेट्स को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने एक अलग विंडो खुल जाएगी, जहां उम्मीदवारों को मांगे गए क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे।
- इतना करते ही आपके सामने परिणाम खुल जाएगा।
- अब कैंडिडेट्स अपने परिणाम को चेक करें और डाउनलोड कर लें।
- आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट भी ले लें।
रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक
स्कोरकार्ड डिटेल्स
- अभ्यर्थी का नाम
- पंजीकरण संख्या
- रोल नंबर
- IIT JAM 2025 जिसके लिए आपने परीक्षा दी थी (यदि लागू हो)
- परीक्षा तिथि
- स्कोर विवरण
- कुल प्राप्त अंक
- अखिल भारतीय रैंक
- श्रेणी रैंक (यदि लागू हो)
- प्रतिशत अंक (यदि लागू हो)
बता दें कि JAM 2025 परीक्षा का आयोजन देश भर में 2 फरवरी 2025 को किया गया था। परीक्षा तीन घंटे की थी। इस परीक्षा में 100 अंकों के 60 प्रश्न पूछे गए थे। परीक्षा में सात विषय और तीन सेक्शन थे। जेएएम परीक्षा के लिए ग्रेजुएशन योग्यता मांगी गई थी।
इससे आईआईटी समेत कई अन्य संस्थानों में M.Sc., M.Sc. (Tech), M.S रिसर्च, M.Sc.-M.Tech डुअल डिग्री, ज्वाइंट M.Sc. – PhD, MSc-PhD डुअल डिग्री जैसे कोर्स में दाखिला मिलता है।
ये भी पढ़ें- बनना है टीचर तो फौरन कर दें अप्लाई, इस राज्य में निकली है बंपर भर्ती