Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. IIT JAM 2024: जारी हो गए IIT JAM के स्कोरकार्ड, ऐसे चेक करें अपना स्कोर

IIT JAM 2024: जारी हो गए IIT JAM के स्कोरकार्ड, ऐसे चेक करें अपना स्कोर

IIT JAM के स्कोरकार्ड जारी हो गए हैं, जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे अपना स्कोर आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 03, 2024 7:00 IST
IIT JAM 2024- India TV Hindi
Image Source : FILE IIT JAM 2024

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास ने बीती रात IIT JAM के स्कोर कार्ड जारी कर दिए हैं। JAM 2024 स्कोर कार्ड का लिंक आधिकारिक वेबसाइट jam.iitm.ac.in पर होस्ट किया गया है। जो छात्र एमएससी के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JAM 2024) पास कर चुके हैं, वे 31 जुलाई तक स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि JAM 2024 स्कोर कार्ड एक साल के लिए वैलिड होगा। आईआईटी मद्रास ने इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी) बैंगलोर और आईआईटी में एमएससी, एमएससी टेक, एमएस रिसर्च, एमएससी-एमटेक दोहरी डिग्री, संयुक्त एमएससी-पीएचडी और एमएससी-पीएचडी दोहरी डिग्री में एडमिशन के लिए जेएएम 2024 परीक्षा आयोजित की। जानकारी दे दें कि JAM एडमिशन 2024 पोर्टल 10 अप्रैल को खुलेगा।

उम्मीदवारों को एडमिशन पोर्टल में वरीयता क्रम में प्रोग्राम च्वाइस, एकेडमिक क्वालिफकेशन, सीजीपीए या नंबर्स का पर्सेंटेज और कैटेगरी जैसे डिटेल डालने होंगे। फिर उन्हें 750 रुपये की नॉन-रिफंडेबल फीस देनी होगी। JAM 2024 स्कोर कार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, क्वालिफाई मार्क्स, रजिस्ट्रेशन नंबर, ऑल इंडिया रैंक, प्राप्त नंबर और उम्मीदवारों की कुल संख्या जैसे डिटेल होंगे।

Direct link

JAM 2024 टाई-ब्रेकर मानदंड

यदि दो छात्रों को समान नंबर मिलते हैं तो आईआईटी मद्रास नीचे दिए गए टाई-ब्रेकिंग मानदंडों का पालन करेगा:

  • कम सकारात्मक-से-नकारात्मक नंबर रेशियो वाले उम्मीदवारों को हायर AIR मिलेगी
  • यदि बराबरी बनी रहती है, तो न्यूमिरिकल एप्टिट्यूड टाइप के सवालों में अधिक नंबर पाने वाले को हायर रैंक मिलेगी
  • अगले चरण में, परीक्षा अथारिटी एमएसक्यू सेक्शन में बेहतर स्कोर वाले उम्मीदवारों को हायर रैंक आवंटित करेगा।
  • यदि फिर भी टाई होती है तो बड़े छात्र को बेहतर रैंक मिलेगी

JAM 2024 Score Card: ऐसे करें डाउनलोड

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jam.iitm.ac.in पर जाएं।

फिर आईआईटी जैम 2024 स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए होमपेज पर लिंक खोजें।

इसके बाद लिंक पर क्लिक करें और एक नया पेज दिखाई देगा।

फिर जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, उन्हें अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए पासवर्ड के साथ-साथ ई-मेल आईडी /नामांकन आईडी /मोबाइल नंबर/पंजीकरण संख्या जैसे डिटेल देने करने के लिए कहा जाएगा।

अब एक बार डिटेल जमा करने के बाद, आप स्क्रीन पर स्कोर कार्ड देख सकते हैं

अंत में स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

ये भी पढ़ें:

UP Board Result 2024: नतीजे जारी होने के बाद कौन सी वेबसाइट्स पर कर सकेंगे चेक

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement