GATE 2023: GATE के स्कोरकार्ड का इंतजार हुआ खत्म। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर ने वर्ष 2023 के लिए Graduate Aptitude Test in Engineering यानी GATE के स्कोरकार्ड जारी हुए हैं। ये स्कोरकार्ड कल ही जारी कर दिए गए हैं। जो उम्मीदवार इस एग्जाम में शामिल हुए थे, वे अपना स्कोर आईआईटी गेट ( IIT GATE) की ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर देख सकते हैं। बता दें कि GATE के रिजल्ट पहले ही जारी कर दिए गए थे। GATE के रिजल्ट 16 मार्च को ही जारी कर दिए गए थे। वहीं, इसकी परीक्षा देश के विभिन्न सेंटर पर 4,5,11 और 12 फरवरी को आयोजित की गई थी।
आवेदन पोर्टल पर IIT GATE की आधिकारिक साइट पर उम्मीदवारों के लिए स्कोरकार्ड उपलब्ध है। स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, इन कोर्सों में एडमिशन पाने के लिए वैध गेट स्कोर का उपयोग किया जा सकता है: (i) इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी / आर्कीटेक्चर / साइंस / कॉमर्स/ आर्ट; (ii) मास्टर कार्यक्रम और प्रत्यक्ष डॉक्टरेट कार्यक्रम और एमओई और अन्य सरकारी एजेंसियों द्वारा समर्थित संस्थानों में आर्ट और साइंस की प्रासंगिक शाखाओं में डॉक्टरेट प्रोग्राम।
Click here for the direct link
GATE 2023 scorecards: ऐसे करें चेक
सबसे पहले IIT GATE की आधिकारिक वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर जाएं।
फिर लॉगिन लिंक पर क्लिक करें और आवश्यक विवरण दर्ज करें।
इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें और आपका स्कोर स्क्रीन पर दिखने लग जाएगा।
अब अपना स्कोर चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
अंत में आगे की जरूरत के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।