Monday, December 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. जारी हुआ IIM CAT का रिजल्ट, 14 छात्रों ने हासिल किए 100 फीसदी नंबर

जारी हुआ IIM CAT का रिजल्ट, 14 छात्रों ने हासिल किए 100 फीसदी नंबर

IIM CAT का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। ऐसे में जो उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लिए हैं और अपना स्कोर देखना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे देख सकते हैं।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Dec 20, 2024 10:49 IST, Updated : Dec 20, 2024 11:05 IST
IIM CAT result 2024
Image Source : FILE PHOTO IIM CAT result 2024

CAT 2024 Result: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, कोलकाता ने कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है।  जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट  iimcat.ac.in पर जाकर इसे देख सकते हैं। याद रहे कि छात्र अपना रिजल्ट लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके देख सकते हैं। जानकारी दे दें कि इस परीक्षा में 3.29 लाख रजिस्टर्ड पात्र उम्मीदवारों में से 2.93 लाख छात्र शामिल हुए। इनमें इंजीनियरिंग के छात्र और पुरुष उम्मीदवार ने शानदार प्रदर्शन किया है। 14 छात्रों में से जिन्होंने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया, उनमें से 13 इंजीनियर हैं। जेंडर के हिसाब से, टॉप स्कोर करने वालों में 13 पुरुष और एक महिला शामिल हैं।

Related Stories

30 छात्रों ने 99.98 पर्सेंटाइल हासिल किए

इसके अलावा, 29 उम्मीदवारों ने 99.99 पर्सेंटाइल हासिल किया, जिनमें से 25 इंजीनियर थे और 4 नॉन-इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से थे। इस समूह में 27 पुरुष और सिर्फ़ दो महिलाएँ शामिल थीं। 30 छात्रों ने 99.98 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। वहीं, 3.29 लाख पंजीकृत उम्मीदवारों में कैटेगरी के हिसाब से बता करें तो 67.53% जनरल कैटेगरी से, 16.91% एनसी-ओबीसी से, 8.51% एससी, 2.25% एसटी, 4.80% ईडब्ल्यूएस और 0.44% पीडब्ल्यूडी शामिल थे। 2.93 लाख उम्मीदवारों में से 67.20% जनरल कैटेगरी के थे।

आईआईएम जल्द ही कैट स्कोर और संस्थान-विशिष्ट मानदंडों के आधार पर एडमिशन के अगले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट जारी करेंगे। आईआईएम के साथ-साथ 86 नान-आईआईएम संस्थान भी अपने मैनेजमेंट के लिए कैट 2024 स्कोर स्वीकार करेंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले कैट वेबसाइट पर संस्थान की रजिस्ट्रेशन स्थिति की पुष्टि करें।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं।

फिर रजिस्टर क्रेडिशियल के साथ लॉगिन करें।
इसके बाद अपना स्कोरकार्ड देखें और डाउनलोड करें।
अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए एक कॉपी प्रिंट करें।

कब हुई थी परीक्षा?

CAT 2024 परीक्षा 24 नवंबर, 2024 को 170 शहरों के 389 परीक्षा केंद्रों पर हुई और तीन शिफ्टों में आयोजित की गई: सुबह 8:30 बजे - 10:30 बजे, दोपहर 12:30 बजे - 2:30 बजे और शाम 4:30 बजे - 6:30 बजे। इसके बाद 3 दिसंबर को प्रोविजनल आंसर-की और फिर 17 दिसंबर को फाइनल आंसर-की जारी की गई।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement