Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. ICSI CS एग्जीक्यूटिव परीक्षा का रिजल्ट जारी, वनिशा सिंह ने मारी बाजी; टॉप 3 में तीनों लड़कियां

ICSI CS एग्जीक्यूटिव परीक्षा का रिजल्ट जारी, वनिशा सिंह ने मारी बाजी; टॉप 3 में तीनों लड़कियां

आईसीएसआई सीएस एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम की परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए एक खुशखबरी है। इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) की तरफ से सीएस एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम के परिणाम को आज जारी कर दिया गया है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Updated on: February 25, 2024 14:12 IST
सांकेतिक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

ICSI CS Executive Result: आईसीएसआई सीएस एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम की परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार इधर ध्यान दें। इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) की तरफ से सीएस एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम का रिजल्ट आज यानी 25 फरवरी को जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में वनिशा सिंह ने बाजी मारते हुए टॉप किया है और रैंक 1 हासिल की है। परिणाम को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाकर अपने परिणाम को चेक कर सकते हैं। 

ये हैं टॉप 3 रैंकर्स 

  1. वनिशा सिंह 
  2. आर्या अग्रवाल 
  3. नुपुर सैनी

छात्र आईसीएसआई परिणाम पोर्टल पर अपना पंजीकरण नंबर रोल नंबर दर्ज करके अपने सीएस परिणाम 2023 की जांच कर सकते हैं। उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स या डायरेक्ट लिंक के जरिए भी अपने परिणाम को चेक कर सकते हैं। 

कैसे करें चेक व डाउनलोड

  • सबसे पहले उम्मीदवार आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर सीएस प्रोफेशनल प्रोग्राम और एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम रिजल्ट के लिंक पर टैप करें।
  • इसके बाद निर्दिष्ट बॉक्सेज में अपनी रजिस्ट्रेशन की जानकारी दर्ज करें।
  • इसके बाद सीएस एग्जीक्यूटिव का परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • परिणाम जांचें और अपना व्यक्तिगत आईसीएसआई सीएस स्कोर प्राप्त करें।

परिणामम में ये डिटेल्स रहेंगी मेंशन 

  • उम्मीदवार का नाम
  • परीक्षा का नाम
  • रोल नंबर
  • योग्यता स्थिति
  • विषयवार अंक
  • कुल अंकों सहित प्राप्त अंक

ये भी पढ़ें- जारी हुआ ICSI CS प्रोफेशनल का रिजल्ट, मनीषा मुरारिमोहन घोष ने मारी बाजी; किया टॉप

आईआईटी मद्रास में समर फेलोशिप के लिए करें आवेदन, जानें कौन कर सकता है अप्लाई और कितना मिलेगा स्टाइपेंड

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement