इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) आज कंपनी सेक्रेटरी (CS) एग्जाम के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। इस एग्जाम में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icsi.examresults.net पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें कि इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया ने इस एग्जाम के टॉपर की लिस्ट भी जारी कर दी है। इस एग्जाम में चिराग अग्रवाल ने टॉप किया है जबकि दूसरे व तीसर नंबर पर लड़कियों ने बाजी मार ली है। बता दें कि इस एग्जाम में चिराग अग्रवाल टॉपर बने हैं वहीं दूसरे नंबर पर एस स्वाथी और तीसरे नंबर पर रिया बागची हैं।
जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे उम्मीदवार सीएस प्रोफेशनल के नतीजे icsi.edu पर देख सकते हैं। बाद में आज दोपहर 2 बजे संस्थान कार्यकारी पाठ्यक्रम के परिणामों की घोषणा करेगा। आईसीएसआई कहा कि “परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद व्यावसायिक कार्यक्रम परीक्षा के लिए परिणाम-सह-अंक विवरण उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत पते पर भेज दिया जाएगा। यदि परिणाम की घोषणा के 30 दिनों के भीतर किसी भी उम्मीदवार द्वारा रिजल्ट-कम-मार्क्स स्टेटमेंट की भौतिक प्रति प्राप्त नहीं होती है, तो ऐसे उम्मीदवार अपने विवरण के साथ: exam@icsi.edu पर संस्थान से संपर्क कर सकते हैं।
ICSI CS Professional December 2022 result toppers: यहां देखें टॉपर की लिस्ट
- CHIRAAG AGARWAL
- S SWATHI
- RIYA BHAGCHANDANI
- ANMOL AJAY JAIN
- APARNA MUKESH AGRAWAL
- SARANYA T V
- AMAN KUMAR KARN
- MANAV SHINGARI
- UMMAY RABAB ORUBA
- HARISH KUMAR PUKHRAJ CHOUDHARY
- CHANDNI DALMIA
- NITESH BHARATRAM MAMGAIN
- VIDHI RAKESH JOSHI, VIDHI BHARAT OSWAL
- SAKSHI AGARWAL
बता दें कि आईसीएसआई ने आगे कहा कि उम्मीदवारों को 30 दिनों के भीतर उनकी मार्कशीट की हार्ड कॉपी मिल जाएगी।