Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. Goa Board 12th Result: गोवा बोर्ड सोमवार को घोषित करेगा 12वीं के परिणाम

Goa Board 12th Result: गोवा बोर्ड सोमवार को घोषित करेगा 12वीं के परिणाम

गोवा माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 19 जुलाई सोमवार को कक्षा 12 के परिणाम घोषित करेगा।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : July 18, 2021 21:34 IST
Goa Board 12th Result: गोवा बोर्ड सोमवार को घोषित करेगा 12वीं के परिणाम
Image Source : PTI Goa Board 12th Result: गोवा बोर्ड सोमवार को घोषित करेगा 12वीं के परिणाम

पणजी: गोवा माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 19 जुलाई सोमवार को कक्षा 12 के परिणाम घोषित करेगा। बोर्ड के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के कारण बोर्ड ने इस वर्ष 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द कर दी थीं और विद्यार्थियों को उनके आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर ही अंक आवंटित किए जाएंगे। 

बोर्ड के अध्यक्ष भगीरथ शेट्टी ने कहा कि बोर्ड सोमवार शाम पांच बजे औपचारिक रूप से एचएसएससी के परिणाम घोषित करेगा। शेट्टी ने कहा कि यह परिणाम पोरवोरिम में शिक्षा निदेशालय में घोषित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वह परिणाम के विश्लेषण और उसकी अन्य विशेषताओं पर एक प्रस्तुति भी देंगे। इस वर्ष गोवा बोर्ड में 12वीं कक्षा के 18,195 विद्यार्थी हैं।

कैसे चेक करें रिजल्ट?

  • रिजल्ट घोषित होने के बाद गोवा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट- gbshse.gov.in पर जाएं।
  • Goa Board Results के लिंक पर क्लिक करें।
  • जरूरी जानकारी भरें और सबमिट कर दें।
  • अब रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
  • भविष्य के लिए रिजल्ट को डाउनलोड भी कर सकते हैं।

बता दें कि गोवा बोर्ड 12वीं के रिजल्‍ट 30:30:40 फॉर्मूले के आधार पर तैयार किए गए हैं। कक्षा 10 और 11 के नंबरों का 30-30 प्रतिशत वेटेज है जबकि कक्षा 12 के इंटरनल एग्‍जाम के नंबरों का 40 प्रतिशत वेटेज दिया गया है।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement