नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने DUET रिजल्ट 2022 B.Ed स्कोरकार्ड जारी किया है। B.Ed स्कोरकार्ड जारी कर दिया गया है, जो उम्मीदवारों के लिए NTA की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर उपलब्ध है। बता दें कि एंट्रेंस टेस्ट में प्राप्त नंबरों के आधार पर मेरिट तैयार की जाती है। जो उम्मीदवार बी.एड एंट्रेंस एग्जाम में बैठे थे, वे नीचे दिए गए इन सरल चरणों के माध्यम से अपने स्कोर की जांच कर सकते हैं।
बता दें कि ये परीक्षा पूरे देश में क्रमशः 17, 18, 19, 20 और 21 अक्टूबर, 2022 को आयोजित की गई थी। एग्जाम देश के 28 शहरों में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की गई थी। परीक्षा वस्तुनिष्ठ टाइप (Objective type) की थी, जिसमें मल्टीपल च्वाइस प्रश्न (MCQs) शामिल थे।
DUET Result 2022: ऐसे करें चेक
1- सबसे पहले NTA की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाएं।
2- सबसे पहले होम पेज पर उपलब्ध बीएड स्कोरकार्ड लिंक पर क्लिक करें।
3- अब एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार रिजल्ट लिंक प्राप्त कर सकते हैं।
4- फिर लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
5- अब आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन दिख रहा होगा।
6- अब अपना स्कोरकार्ड चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
7- आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास जरूर रखें।