DNB PGCET 2023: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) कल यानी 22 मई, 2023 को DNB PGCET 2023 का रिजल्ट जारी करेगा। जो उम्मीदवार पोस्ट डिप्लोमा सेंट्रलाइज्ड एंट्रेंस टेस्ट में शामिल हुए हैं, वे NBE की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in के माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि एंट्रेंस टेस्ट 23 अप्रैल, 2023 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।
एंट्रेंस टेस्ट में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 नंबर दिए जाएंगे, वहीं, गलत उत्तर के लिए 1 नंबर काटा जाएगा और छोड़े गए प्रश्नों के लिए कोई नंबर नहीं दिया जाएगा। बता दें कि डीएनबी-पीडीसीईटी एक रैंकिंग परीक्षा है और सभी उपस्थित उम्मीदवारों के लिए विशेषता-वार मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। परीक्षा में पर्सेंटाइल या अंकों के पर्सेमटेंज में कोई न्यूनतम क्राइटेरिया नहीं होगा। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान चरणों को फॉलो कर सकते हैं।
DNB PGCET 2023 Result: ऐसे करें चेक
सबसे पहले एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं।
फिर होम पेज पर उपलब्ध डीएनबी पीजीसीईटी 2023 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
अब लॉगिन डिटेल डालें और सबमिट पर क्लिक करें।
इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
अब रिजल्ट चेक करें और पेज को डाउनलोड करें।
आगे की जरूरत के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।
ये भी पढ़ें-
DRDO Recruitment 2023: इंजीनियरिंग वालों के लिए डीआरडीओ में निकली कई पदों पर भर्ती, मिलेगी बढ़िया सैलरी
UPSC Civil Services Admit Card 2023: इस राज्य के लोग दें ध्यान, यूपीएससी ने सिविल सर्विस एडमिट कार्ड को लेकर जारी किया जरूरी नोटिस