Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने ट्विटर पर दिल्ली पुलिस परिवार से 5 सफल सिविल सेवा उम्मीदवारों को दी बधाई

दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने ट्विटर पर दिल्ली पुलिस परिवार से 5 सफल सिविल सेवा उम्मीदवारों को दी बधाई

दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने कहा " बहुत खुशी की बात है कि दिल्ली पुलिस परिवार से 5 सिविल सर्विस में रैंक प्राप्त की है।

Edited by: Abhay Parashar @abhayparashar
Updated on: August 04, 2020 20:17 IST
Delhi Police Commissioner wins 5 successful civil service...- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Delhi Police Commissioner wins 5 successful civil service aspirants from Delhi Police family on Twitter

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर आज सिविल सेवा परीक्षा 2019 के नतीजे जारी किए। दिल्ली पुलिस परिवार से 5 उम्मीदवारों ने सिविल सर्विस में रैंक हासिल की है , जिसके लिए दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने ट्विटर पर बधाई दी। दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने कहा " बहुत खुशी की बात है कि दिल्ली पुलिस परिवार से 5 सिविल सर्विस में रैंक प्राप्त की है। दिल्ली पुलिस की पीसीआर यूनिट में तैनात कांस्टेबल फिरोज ने यूपीएससी में 645 रैंक प्राप्त किया। इनके अलावा एएसआई राजकुमार की बेटी विशाखा ने 6 रैंक, इंस्पेक्टर मान कि बेटी नवनीत ने 33 वा रैंक, एसीपी नतिशा ने 37 तो वही एसीपी गरिमा ने 459 रैंक प्राप्त किया।

पुलिस की पीसीआर यूनिट में तैनात कांस्टेबल फिरोज

Image Source : TWITTER
पुलिस की पीसीआर यूनिट में तैनात कांस्टेबल फिरोज

एएसआई राजकुमार जो द्वारका में डीसीपी ऑफिस में तैनात है उनकी बेटी विशाखा

Image Source : TWITTER
एएसआई राजकुमार जो द्वारका में डीसीपी ऑफिस में तैनात है उनकी बेटी विशाखा

सिविल सर्विस परीक्षा 2019 मे प्रदीप सिंह ने ऑल इंडिया टॉप किया है। जबकि महिलाओं में सर्वोच्च स्थान प्रतिभा वर्मा ने हासिल किया है। वे परीक्षा में तीसरे नंबर पर रही हैं। इस बार 829 उम्मीदवार परीक्षा पास करने में कामयाब रहे हैं। इनमें सामान्य श्रेणी के 304, पिछड़े वर्ग के 251, अनुसूचित जाति के 129, अनुसूचित जनजाति के 67 और आर्थिक रूप से पिछड़ों के 78 उम्मीदवार शामिल हैं। जतिन किशोर ने दूसरा स्थान हासिल किया है। हिमांशु जैन ने चौथा स्थान और जेदेव सी. एस को पांचवां स्थान हासिल किया है।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement